आरक्षण के साथ खिलवाड़ बर्दाश नहीं किया जायेगा :अरविन्द पटेल | Indian 24 Circle News

आरक्षण के साथ खिलवाड़ बर्दाश नहीं किया जायेगा :अरविन्द पटेल

जौनपुर-जिला मुख्यालय पर सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रपति को नामित पांच सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह को सौंपा गया| ज्ञापन सौपने के दौरान जिलाध्यक्ष ने यह मांग किया कि एससी,एसटी एवं ओबीसी आरक्षण में वर्गीकरण एवं कृमिलेयर को लेकर विदित हो कि हाल ही में मा.सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी,एसटी के आरक्षण में बंटवारे तथा क्रिमी लेयर लागू करने के लिए आदेश जारी किया गया था ऐसा प्रतीत होता है कि वंचितों के आरक्षण को बर्बाद करने की गहरी साजिश की जा रही है।एससी,एसटी एवं ओबीसी के हितों को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्णय अनुसार पांच सूत्रिय मुद्दों के साथ राष्ट्र व्यापी स्तर पर ज्ञापन का कार्यक्रम किया गया।ज्ञापन सौपने के दौरान निम्न मांग किया|

1- एससी एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण तथा क्रिमी लेयर लागू न किया जाय ,केंद्र सरकार से अनुरोध है कि संसद में बिल पास करके मा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटा जाए ताकि एससी एसटी के आरक्षण की मूल भावना से किसी तरह का खिलवाड़ ना हो सके।


2-ओबीसी आरक्षण के अंतर्गत भी लागू हुए क्रीमी लेयर की व्यवस्था को समाप्त किया जाए एवं जिस तरीके से एससी एसटी को आबादी के अनुपात में आरक्षण दिया गया है ठीक उसी अनुपात में ओबीसी को भी आरक्षण दिया जाए जिसके लिए संसद में बिल लाकर ओबीसी आरक्षण को संरक्षित किया जाए।

3-भारत सरकार से अनुरोध है कि लैटरल एंट्री तथा कॉलेजियम की व्यवस्था संसद में बिल लाकर कानून बनाते हुए पूर्ण रूप से बंद किया जाए अखिल भारतीय न्यायिक सेवा आयोग का गठन किया जाए, जिसके तहत ही माननीय न्यायपालिका को संचालित किया जाए।

4-भारत सरकार से अनुरोध है कि 2011 की जाति एवं आर्थिक जनगणना सार्वजनिक किया जाए व वार्गीक आबादी के अनुपात में एससी एसटी ओबीसी को संपूर्ण आरक्षण लागू किया जाए।

5-प्राइवेट संविदा एवं सभी गैर सरकारी संस्थानों में भी ओबीसी एससी एसटी को वर्गिक आबादी के अनुपात में सम्पूर्ण आरक्षण लागू किया जाए।ज्ञापन सौपने के दौरान महामहिम राष्ट्रपति महोदया से अनुरोध करते हुए मांग उपरोक्त पांच सूत्रीय मांग को तत्काल प्रभाव से लागू करने हेतु केंद्र सरकार को आदेशित किया जाए ताकि देश के अंतिम पायदान वाले प्रत्येक व्यक्ति तक विकास की धारा पहुंच सके और देश का चहुमुखी विकास हो सके तथा देश के साथ न्याय हो सके।इस दौरान नवनीत सोनकर,अमर बहादुर चौहान,राजेश पटेल,पिन्टू पटेल,मंगल मौर्य,अजय वर्मा,रवि पटेल,राजकुमार सिंह पटेल,समर बहादुर चौहान,सरोज पटेल,अवधेश मौर्य,शिवा,रविशंकर यदुवंशी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे|

Comments

Popular posts from this blog

महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया। Indian 24 Circle News

एसपी ने दो चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, पुलिस विभाग में मचा हड़कम। Indian 24 Circle News