रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को किया जाय देश से बाहर। संदीप जोगी | Indian 24 Circle News

रोहिंग्या व बांग्लादेशियों को किया जाय देश से बाहर। संदीप जोगी

जौनपुर। में आए रोहिंग्या व बांग्लादेशियों द्वारा आए दिन चोरी व जानलेवा हमला से परेशान होकर आजाद सनातन सेना के संस्थापक अध्यक्ष  संदीप पाण्डेय "जोगी"  के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल सर्वप्रथम  जिलाधिकारी  को संबोधित ज्ञापन  सिटी मजिस्ट्रेट  तत्पश्चात  पुलिस अधीक्षक जौनपुर को संबोधित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक नगर के माध्यम से इस आशय से दिया गया कि नगर क्षेत्र में अवैध तरीके से रह रहे रोहिंग्या व बंग्लादेशियों जो कि भीख मांगने व कूड़ा उठाने का कार्य करते हुए चोरी जैसी घटना को अंजाम देते हैं, मना करने पर जान लेवा हमला भी करते हैं। 

ऐसे लोगों के खिलाफ आजाद सनातन सेना जिलाधिकारी व  पुलिस अधीक्षक से मांग करती है कि इनको चिन्हित करते हुए, इनके आधार कार्ड, राशनकार्ड या जो प्रमाणपत्र बने हैं उनका गहनता से जांच हो, अगर फर्जी मिलते हैं तो कठोर कार्यवाही करते हुए जिले से बाहर निकाला जाए।

हाल में ही हुए 2 घटनाओं का भी जिक्र किया गया। ज्ञापन देने वालों में आजाद सनातन सेना के साथ जनपद के 12 - 15 सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष साथ रहें। मुख्यरूप से किशन कुमार, चंद्र शेखर सेठ, संदीप सेठी, बबलू सिंह, अनुप गुप्ता, गुलाब तिवारी, वरुण श्रीवास्तव, डॉ प्रमोद कुमार सैनी, विकास कुमार पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?