दो घंटे की बारिश में सरकारी अस्पताल झील में हुई तब्दील | Indian 24 Circle News

दो घंटे की बारिश में सरकारी अस्पताल झील में हुई तब्दील।

जलालपुर। क्षेत्र के जलालपुर बाजार में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। दो घंटे की बारिश में यह अस्पताल झील में तब्दील हो गई है। अस्पताल के पूरे परिसर में घुटने भर पानी भर गया है। अस्पताल के गेट तक पानी भर जाने से मरीजों को अपने इलाज के लिए मजबूरन इसी पानी से होकर अस्पताल के अन्दर जाना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी गर्भवती महिलाओं को हो रही है। अस्पताल में जलजमाव से मरीजों के साथ-साथ डॉक्टर सहित अस्पताल के कर्मचारियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बताया गया कि कुछ लोगों द्वारा अस्पताल के नाली पर अतिक्रमण कर लिया गया है जिससे अस्पताल में जलजमाव की समस्या पिछले 6 वर्षों से बनी हुई है। 
इस संबंध में अस्पताल के डाक्टर गौरव सिंह ने बताया कि जलजमाव की समस्या से निजात के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है परन्तु दुर्भाग्य है आजतक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है। पूर्व ग्राम प्रधान संकठा गुप्ता ने बताया कि अस्पताल के बगल में अस्पताल के जमीन में अवैध तरीके से बसे कुछ लोगों द्वारा अस्पताल के नाली पर मकान बनवा लिया गया है। जिससे बरसात का पानी अस्पताल के बाहर नहीं निकल पा रहा है। मेरे कार्यकाल में नाली की सफाई कराई गई थी परन्तु अब नाली को ध्वस्त कर दिया गया है। जिससे अस्पताल में जलजमाव की समस्या बनी हुई है। वर्तमान ग्राम प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता द्वारा अस्पताल परिसर में बरसात की पानी को निकालने के लिए पंपिगसेट की व्यवस्था की गई है और उसी से पानी को निकाला जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि समस्या की पुरी तरह से समाधान कि जगह जुगाड़ ब्यवस्था से कब तक चलेगा काम और इस बीमार अस्पताल का कैसे होगा इलाज।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?