Posts

Showing posts from March, 2024

अली—अली, हाय अली की सदा से गूंज उठा।

Image
 अली—अली, हाय अली की सदा से गूंज उठा। अंजुमन जुल्फेकारिया के नेतृत्व में मीरमस्त से निकला कदीम अलम और ताबूत का जुलूस जौनपुर. शहर के मीरमस्त स्थित मस्जिद शाह अता हुसैन से 20 रमजान रविवार को हजरत अली की शहादत के मौके पर अलम और ताबूत का कदीम जुलूस बरामद हुआ. अंजुमन जुल्फेकारिया के हमराह यह जुलूस उठा और इसमें भारी संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने शिरकत करके हजरत अली को खिराजे अकीदत पेश किया. वहीं जुलूस में भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे और हर किसी की जुबां पर अली—अली, हाय अली, हाय अली की सदा थी. मौलाना महफुजूल हसन खां ने मजलिस को खेताब किया और हजरत अली की जिंदगी पर रोशनी डाली. इसके बाद जुलूस मस्जिद से बरामद हुआ और बड़ी मस्जिद होता हुआ नवाब युसूफ रोड पहुंचा.यहां डॉ क़मर अब्बास ने तकरीर किया उन्होंने मौला अली की शहादत को बयान किया यह जुलूस कोतवाली चौराहा पहुंचा तकरीर ज़ाकिर ए अहलेबैत बेलाल हसनैन ने किया ।जुलूस इसके बाद चहारसू चौराहा पहुंचा वही ढालगरटोला इमामबाड़ा मद्दु मरहूम में मजलिस को मौलाना कैसर अब्बास आज़मी ने खेताब किया,यहां से कदीम तुरबत और अलम का जुलूस अंजुमन हुसैनिया के नेतृत्व म...

बाइक सवारों को रौदते हुए बोलेरो लेकर चालक फरार

Image
जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल चौकी के निकट बाइक सवारो को बोलेरो से रौदते हुए चालक बोलोरो लेकर फरार हो गया। बाइक सवारो एक की मौत मौत हो गई जबकि दूसरे का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने के साथ ही बोलोरो गाड़ी और चालक की खोजबीन करने में जुट गई।              ADDMISSION OPEN " SESSION : 24-25  सूत्रों के मुताबिक खेतासराय थाना क्षेत्र के सीधा जैगहां गांव और वर्तमान पता शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फिरोज शाहपुर‌ निवासी आजम खान उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र कयाम खान अपने रिश्तेदार गुफरान अहमद उम्र लगभग 44 वर्ष पुत्र एहसान अहमद के साथ बाइक से रविवार दोपहर लगभग 10 दिन बाद पढ़ने वाले ईद के त्यौहार को लेकर खरीदारी के सिलसिले में और परिजन से मिलने आया था। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मंडी नसीब खान स्थित अपने ससुरारी जनों से मिलने के बाद मोहल्ला फिरोज शाहपुर में बने अपने मकान पर परिजन से मिलने के बाद वापस अपने आबाई घर  खेतासराय लगभग 9:00 बजे रात्रि जा रहा था इसी दौरान सराय ख्वाज...

थाना सरायख्वाजा के लपरी गांव के युवक मुंबई से घर आते समय ट्रेन में संदिग्ध परिस्थित में होने से परिजनों में हड़कंप मच गया

Image
थाना सरायख्वाजा के लपरी गांव के युवक मुंबई से घर आते समय ट्रेन में संदिग्ध परिस्थित में होने से परिजनों में हड़कंप मच गया,रेलवे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लपरी गांव के निवासी बरसातू बिंद का 36 वर्षीय पुत्र सुदर्शन बिंद बीते कई महीने से अपने भाई तिलोकी बिंद के साथ मुंबई में रहकर गाड़ी चलाने का काम करता था। आरोप है कि होली के दिन सुदर्शन ने अपने गांव के बिरन  30 वर्ष पुत्र राम अजोर और अन्य लोगों से मुंबई में मुलाकात किया और सभी के साथ मदिरा का सेवन किया । इसी बीच सुदर्शन और बिरन के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गया। बहस इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मार पीट होगया। बीरन ने लोहे की राड (बेलसा) से सुदर्शन पर कई प्रहार किया। किससे सुदर्शन गम्भीर रूप से ज़ख्मी हो गया। बृहस्पतिवार को त्रिलोकी अपने भाई सुदर्शन को गोविंदा बिंद के साथ घर आने के लिए मुम्बई से लोकमान्य तिलक ट्रेन में बैठा दिया। सकुन्तला पत्नी सुदर्शन के अनुसार शनिवार भोर में करीब 3 बजे फोन पर सूचना मिली कि सुदर्शन की ट्रेन में मौत हो गई है। जिसका शव मडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर रखी गई है। ...

थाना जलालपुर पुलिस टीम ने 1 किलो 600 ग्राम गाँजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार-

Image
थाना जलालपुर पुलिस टीम ने 1 किलो 600 ग्राम गाँजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार-* डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत के कुशल पर्यवेक्षण में व0उ0नि0 रामनेवास मय हमराह द्वारा प्र0नि0 जलालपुर के नेतृत्व में मुखबीर खास की सूचना पर दरवेशपुर पुल अण्डर पास से किशन कुमार पुत्र केवल राम निवासी नेवादा को 1 किलो 600 ग्राम गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।  *गिरफ्तार अभियुक्त-* 1.किशन कुमार पुत्र केवल राम निवासी नेवादा (डिहवा) थाना जलालपुर जौनपुर। *बरामदगी विवरण-*  01 किलो 600 ग्राम गाँजा  *पंजीकृत अभियोग-* मु0अ0सं0-81/2024 धारा-8/20 एनडपीएस एक्ट थाना जलालपुर जौनपुर। *गिरफ्तार करने वाली टीम-* 1.व0उ0नि0 रामनेवास थाना जलालपुर जौनपुर।  2.हे0का0 भानू प्रताप सिंह थाना जलालपुर जौनपुर। 3.हे0का0 लव कुमार सिंह थाना जलालपुर जौनपुर।

ब्रेकिंग न्यूज़..माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार की शाम मेडिकल कॉलेज में हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Image
माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार की शाम हार्ट अटैक के बाद मौत हो गई।  फ़ाइल फोटो " मुख़्तार अंसारी "  बांदा जेल में बंद मुख्तार की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। इलाज के दौरान मुख्तार अंसारी ने दम तोड़ दिया मुख्तार अंसारी की इस सप्ताह दूसरी बार तबीयत बिगड़ी थी। इससे पहले भी उनकी तबीयत खराब हो चुकी है। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। चेकअप के बाद वापस जेल भेजा गया था, जहां गुरुवार को एक बार फिर उनकी तबीयत खराब हो गई।  डॉक्टरों ने चेकअप के दौरान हार्ट अटैक की बात कही। इसके बाद एंबुलेंस के जरिए उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था।  मुख्तार की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मुख्तार की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज को पूरी छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के भी कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।  मऊ, गाजीपुर और बांदा में धारा 144 लागू कर दी गई है। मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद जौनपुर में भी पूरी रात पुलिस गस्त करती नज़र आई। 

पूर्वांचल लाइफ हिंदी दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय संपादक मनीष श्रीवास्तव की पत्नी का निधन।

Image
 जौनपुर सूत्रों से बड़ी दुखद समाचार। जौनपुर इशापुर निवासी पूर्वांचल लाइफ हिंदी दैनिक समाचार पत्र के स्थानीय संपादक मनीष श्रीवास्तव की पत्नी का निधन पत्रकारों में शोक की लहर। जौनपुर। नगर के ईशापुर मोहल्ले के निवासी पत्रकार मनीष श्रीवास्तव की पत्नी प्रतिमा श्रीवास्तव 42 वर्ष का बुधवार को एक निजी अस्पताल में इलाज के दरम्यान निधन हो गया।  फ़ाइल फोटो " प्रतिमा श्रीवास्तव " प्रतिमा पिछले एक पखवाड़े से गम्भीर रूप से बीमार चल रही थीं, उनका उपचार एक निजी अस्पताल में चल रहा था। यह मनहूस खबर मिलते ही पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। अंतिम संस्कार आज रात करीब दस बजे रामघाट पर किया जायेगा। 

जौनपुर थाना खेतासराय के गुरैनी बाजार में स्कार्पिओ और बाइक की भिड़ंत में दो की मौत।

Image
  खेतासराय(जौनपुर) क़स्बा निवासी दो युवक की सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गई । वह रिश्तरदारी से होली मिलन कर लौटते समय अज्ञात चार पहिया वाहन ने रौंद दिया । ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को पीएचसी सोंधी पहुचाया । हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया । जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया वही नगर में शोक का माहौल व्याप्त हो गया ।  पोस्ट आफिस मोहल्ला निवासी सनोज यादव उर्फ नाटे(38) पुत्र स्व.लालचंद्र यादव और इसी मोहल्ला के दिलीप यादव (30) पुत्र स्व.गोरखनाथ यादव दोपहर बाद  क्षेत्र के सफीपुर  रिश्तेदारी  मे होली  मिलने गए थे। वापस लौटते समय गुरैनी बाजार में सामने से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को सीधे टक्कर मार कर फ़रार हो गए । जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए । दोनों को स्थानीय पीएचसी सोंधी के बाद जिला अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।  हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। मृतक सनोज नगर मे वेल्डिंग का काम करता था। जबकि मृतक दिलीप आजमगढ़ जनपद के फुलैस म...

85 वर्ष की उम्र पार कर चुके मतदाता और दिव्यांग अब घर बैठ कर सकेंगे मतदान

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशन में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (वि. रा.)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में दिव्यांग मतदाताओं हेतु गठित कमेटी व समाजसेवी संस्थाओ के साथ मीटिंग हुई। जिसमें दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन सम्बंधित सुविधा प्रदान किये जाने हेतु विचार विमर्श और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समाज सेवी संस्थाओ से भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने कहा कि मतदान के दिन मतदाताओं को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए तमाम तरह के उपाय किये जा रहे हैं। दिव्यांगों और वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। दिव्यांगों तथा वृद्ध जनों के लिए वोट डालते समय व्हील चेयर का इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने अवगत कराना है कि जिन मतदाताओं की आयु 85 वर्ष से अधिक हो गई है या जो 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हैं तथा अपना वोट बूथ पर जाकर नहीं डाल सकते तो निर्वाचन आयोग ने उनके लिए घर से वोट डालने की सुविधा उपलब्ध कराई है इसके लिए बीएलओ द्वारा फॉर्म 12 D भरवाया जा रहा ह...

थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।*

Image
  थाना गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार। डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) बृजेश कुमार के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत, प्रतिमा वर्मा के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता के निर्देश के क्रम मे उ0नि0 रामचन्द्र सिंह मय हमराह के द्वारा न्यायालय से निर्गत मुकदमा नं0-139/2022 धारा-366,376, 506 भा0द0वि0 से संम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त सूरज कुमार वनवासी पुत्र रामअवध वनवासी सा0 परौवा कालीचाबाद थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर मुखविर खास के सूचना पर अभियुक्त सूरज कुमार बनवासी उपरोक्त को उसके घर से दिनां-23.03.2024 को हिरासत पुलिस में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।  *गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता -* 1.सूरज कुमार बनवासी पुत्र रामअवध बनवासी निवासी परौवा कलीचाबाद थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर।  *आपराधिक इतिहास–* 1.मु0नं0 139/2022 धारा 366/376/506 आईपीसी थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर । *गिरफ्तार करने वाली टी...

वाराणसी में महिला अधिवक्ताओं ने मनायी होली मिलन समारोह*

Image
वाराणसी में महिला अधिवक्ताओं ने मनायी होली मिलन समारोह* *वाराणसी।* देश में इन दिनों रंगों का खुमार हर युवाओं और बड़े बुजुर्गों के ऊपर चढ़ा दिखाई दे रहा है और लोग इस पारंपरिक त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं। वहीं वाराणसी कचहरी परिसर में महिला अधिवक्ताओं ने भी होली के इस महापर्व को हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक तरीके से मनाया और एक—दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दिया। इस दौरान अधिवक्ता मुस्कान पटेल, रितु पटेल, तरुणा चतुर्वेदी, आकृति मिश्रा, नीलू समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहीं।

थाना चन्दवक पुलिस द्वारा तमंचा कारतूस के साथ एक शातिर अभियुक्त (हिस्ट्रीशीटर) हुआ गिरफ्तार-

Image
*थाना चन्दवक पुलिस द्वारा तमंचा कारतूस के साथ एक शातिर अभियुक्त (हिस्ट्रीशीटर) हुआ गिरफ्तार- डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष चन्दवक चन्दन कुमार राय के नेतृत्व में दिनांक 20.03.2024 को थाना चन्दवक पुलिस द्वारा अभियुक्त मुकेश गुप्ता उर्फ संदीप कुमार पुत्र रामबली निवासी कछवन थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर के साथ ग्राम धनरखा कछवन मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। 

जौनपुर टीडी कॉलेज में प्रिंसपल और शिक्षक नेताओं के बीच हुए बवाल का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Image
 जौनपुर। पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित कालेजो में शुमार टीडीपीजी कालेज के प्रिंसपल और शिक्षक नेताओ के बीच जमकर तीखी झड़प हुआ है। बात इतना बढ़ा कि मामला थाना कोतवाली पहुंच गया। यह झगड़ा दोनो टाईम बायोमेक्ट्रिक अटेंडेंस को लेकर हुआ है। प्राचार्य की तहरीर पर लाइनबाजार पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। प्राचार्य ने कहा टीचरो ने जो व्यवहार हमारे साथ किया है वह बरदास्त नही किया जा सकता उन्होने कहा कि भविष्य में मेरे या मेरे परिवार के साथ कोई घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार यही शिक्षक होगें।   उधर शिक्षक नेताओं ने अपने आपको बेकशूर बताते हुए कहा कि प्राचार्य कालेज में तानाशाही रवैया अपना रहे है। वे खुद कुटरचित दस्तावेजों के बल पर यह पद हासिल किया है जब हम लोग इसकी शिकायत विश्वविद्यालय से लेकर शासन तक किया तो वे बैखलाकर हम लोगो के खिलाफ आये दिन कोई न कोई आरोप लगाते रहते है।  प्रिंसपल और शिक्षक नेताओं के बीच हुए बवाल का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।  तिलकधारी सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के शिक्षक व पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक...

बिना लोभ, लालच और दबाव के स्वविवेक से मतदान करना ही नैतिक मतदान- रविन्द्र कुमार माँदड़

Image
 मतदान करना हर नागरिक का कर्तव्य-रविंद्र कुमार माँदड़ बिना लोभ, लालच और दबाव के स्वविवेक से मतदान करना ही नैतिक मतदान- रविन्द्र कुमार माँदड़ मतदान के प्रति जागरूक करना सब की जिम्मेदारी-साई तेजा सीलम   जौनपुर-मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में वोट करेगा जौनपुर के थीम पर स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़, विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी/स्वीप प्रभारी साई तेजा सीलम, व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/सहायक स्वीप प्रभारी डॉ गोरखनाथ पटेल, एंव यूबीआई रीजनल ऑफिसर शैलेंद्र कुमार रहे।    कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मतदाता गीत से की गई मतदाता गीत की प्रस्तुति कुसुम एवं रिया ने प्रस्तुत की।   आए हुए अतिथियों को बुके  एवं अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने सम्मानित किया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ कालेज के छात्र छात्राओं का जोश देखकर बहुत प्रसन्न रहे उन्होंने युव...

हिंदुस्तान मानवाधिकार के महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी वकार हुसैन ने कुमारी शिफा आलिया को सम्मानित किया।

Image
 जौनपुर: हिंदुस्तान मानवाधिकार के कार्यकर्ताओं की जिला कैम्प कार्यालय में दिनांक 17/03/2024 को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता और संचालन पूर्व बैंक प्रबंधक और संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्ञान कुमार ने की। साथ ही, मीडिया प्रभारी कमर हसनैन दीपू ने भी इस कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर, हिंदुस्तान मानवाधिकार के महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी वकार हुसैन ने कुमारी शिफा आलिया को सम्मानित किया। उन्हें महिला प्रकोष्ठ से महिला जागरूकता कोऑर्डिनेटर के पद पर नियुक्त किया गया। कुमारी शिफा आलिया ने अपनी नियुक्ति के तत्काल बाद ही 'ग्रीन इंडिया' के मुद्दे पर महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास शुरू किया। उन्होंने कई महिलाओं को इस विषय पर जागरूक किया कि वे अपनी खाली पड़ी भूमि पर पेड़-पौधे लगा कर जमीन को सुंदर बना सकती हैं। संस्था के सभी सदस्यों ने शिफा आलिया के कार्य की सराहना की और उनके प्रति आभार प्रकट किया।

समाजवादी पार्टी की 65 सदस्यीय ज़िला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है।

Image
 जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से *ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य* ने समाजवादी पार्टी की 65 सदस्यीय ज़िला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। ज़िलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने बताया कि वरिष्ठ नेता महेंद्र कुमार यादव, डा. सरफराज़, राजेंद्र यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, इरशाद मंसूरी, विक्रमजीत बिंद ,राजमूर्ति सरोज, सहित 12 उपाध्यक्ष, आरिफ हबीब को महासचिव, सुशील कुमार श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी दी है। इसके अतिरिक्त कैलाशनाथ यादव, राजदेव पाल, दीनानाथ सिंह गौरीशंकर सोनकर, प्यारेलाल निषाद, निज़ामुद्दीन अंसारी, मंजूर हसन, ज़मीर हसन, अफरोज़ हुसैनी, संजीव साहू, अरुण प्रजापति, शाहनवाज़ खान शेखू, दीपक जायसवाल, भूपेश पांडे, अवधेश पटेल, हवलदार चौधरी सहित 35 सचिव तथा लालजी पटेल, अलीमंजर डेजी, शिवप्रकाश विश्वकर्मा, कमलेश सरोज, ठाकुर प्रसाद तिवारी सहित *16 कार्यकारिणी सदस्य* बनाए गए है। इसके अतिरिक्त राजनाथ यादव, शकील अहमद राजकुमार बिंद, पूनम मौर्य, अनवार आब्दी, शैलेंद्र सिंह पप्पू, रमापति यादव पूर्व प्रमुख, मेवालाल गौतम ...

जिला महिला अस्पताल में नहीं थम रहा सुविधा शुल्क लेने का मामला*

Image
 *जिला महिला अस्पताल में नहीं थम रहा सुविधा शुल्क लेने का मामला*   जौनपुर। जिला महिला चिकित्सालय में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसका एक नमूना बुधवार दोपहर देखने को मिला कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार के निकट आदमपुर गांव निवासी सूरज गुप्ता की पत्नी को महिलाओं की होने वाली एक बीमारी के सिलसिले में जिला महिला अस्पताल पहुंचा। आकस्मिक कक्ष में ड्यूटी पर रही डॉक्टर स्वाती सिंह द्वारा मरीज को देखा गया। मरीज पति से महिला के उपचार के नाम पर एक हजार रूपए की मांग की गई। हुआ यह कि वह पैसा देने में असमर्थ हुआ तो उसे सुबह से लेकर दोपहर तक बैठे हुए रखा गया। सूरज गुप्ता जब तंग आ गया तो वह मुख्य चिकित्सा अधीक्षका सोमना दुबे से जाकर मिला और पैसा लेने की शिकायत की। महिला चिकित्सा अधीक्षक ने मरीज के साथ अपने यहां रहने वाली दाई के साथ डॉक्टर के यहां भेजा और तत्काल उसका निवारण करने का आदेश दिया। फिलहाल हमेशा मरीज से सुविधा शुल्क वसूल में माहिर यह अस्पताल के चिकित्सा और कमी अपनी चिकित्सक और कमी अपनी हरकतों से बात नहीं आ रहें हैं जबकि हाल ही में जिलाधिकारी ने यहां निरीक्षण कि...

यूपी के जौनपुर में चल रहे तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का मंच बना राजनीति का अखाड़ा

Image
यूपी के जौनपुर में चल रहे तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का मंच बना राजनीति का अखाड़ा बन गया है। आजमगढ़ के  भाजपा सांसद दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ ने मंच पर पहुंचते ही अपने गाने के माध्यम से जहां लोगों को मंत्रमुग्ध कर  दिया  वही अपने गाने के माध्यम से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर  निशान साधते  हुए गाना गाया। Admission Open   इस दौरान दर्शकों ने जमकर तालियां बजाया और जय श्रीराम के नारे भी लगते रहे। इतना तो साफ है की दिनेशलाल यादव निरहुआ अपने गीत के माध्यम से एक बार सपा  सुप्रीमो अखिलेश यादव को खुलेआम चुनौती देते हुए नजर आए कि चाहे उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति आजमगढ़ से चुनाव लड़े जीत बीजेपी की ही होगी। वही महोत्सव में प्रदेश सरकार के खेल कूद एवं युवा कल्याण स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गिरिश्चंद यादव ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। गिरीश यादव ने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से उन प्रतिभाओं को उचित मंच देना है जो कि बड़े मंच पर नहीं पहुंच सकते है। पूर्व की सरकारों ने केवल अपने फायदे के लिए ऐसे महोत्सव का आयोज...

रविवार को संत कबीर नगर जिले की कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े सुभासपा की प्रदेश सचिव की चाकुओं से गोंद कर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

Image
  लखनऊ। जौनपुर में भाजपा जिला मंत्री प्रमोद यादव की दिनदहाड़े हत्या की अभी आग ठंढी भी नहीं हो पायी थी कि रविवार को संत कबीर नगर जिले की कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े सुभासपा की प्रदेश सचिव की चाकुओं से गोंद कर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।  वारदात के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। अभी तक घटना की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है। जिसमें नंदनी राजभर ससुराल वाले पक्ष से मुकदमे की अगुवाई कर रही थी जिस खार खाये दबंगो ने घटना को अंजाम दिया।  डीघा गांव में सुभासपा नेता नंदनी राजभर अपने परिवार के साथ रहती थीं। शोर शराबा सुनकर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक नेता नंदनी राजभर ससुराल वाले के पक्ष से मुकदमे की पैरवी कर रही थी। कुछ दिन पूर्व उसके ससुर की भी हत्या कर दी गयी थी, जिसको लेकर नंदनी राजभर मुकदमा लड़ रही थी। इसी को लेकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया...

बालिकाओं को सशक्त होने के साथ शिक्षित होना भी आवश्यक-डॉ जान्हवी श्रीवास्तव*_

Image
 _*महिलाओं को सशक्त बनाना हम सब का संकल्प-डॉ राज बहादुर यादव*_ _*बालिकाओं को सशक्त होने के साथ शिक्षित होना भी आवश्यक-डॉ जान्हवी श्रीवास्तव*_ जौनपुर -मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के सौदागर हाल में राष्ट्रीय सेवा योजना के छठे दिन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राजबहादुर यादव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ जान्हवी श्रीवास्तव रही कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व स्वयंसेविका रिया ने अपनी मधुर आवाज से (स्वर कोकिला) लता मंगेशकर की गीत गाकर किया मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा राष्ट्रीय सेवा योजना देश एवंम समाज को को विकसित भारत बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं महिलाएं सशक्त बनाना हम सब का संकल्प है डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा की महिलाएं सशक्त होने के साथ-साथ शिक्षित भी होनी चाहिए क्योंकि महिलाओं से ही परिवार एवं समाज का उत्थान होता है एवंम हम सब को मन की शक्ति का विकास स्वयं करना होगा प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा महिलाओं को सश...

थाना शाहगंज पुलिस ने धारा 376AB/120B/504/506 भादवि व 5M /6 POCSO ACT से संबंधित 03 वाछिंत अभियुक्त/अभियुक्ता को किया गिरफ्तार।*

Image
*थाना शाहगंज पुलिस ने धारा 376AB/120B/504/506 भादवि व 5M /6 POCSO ACT से संबंधित 03 वाछिंत अभियुक्त/अभियुक्ता को किया गिरफ्तार।*  डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष शाहगंज मय हमराह कर्मचारीगणो के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व मु0अ0सं0-064/2024 धारा 376AB/120B/504/506 भादवि व 5M /6 POCSO ACT थाना शाहगंज जौनपुर से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्तगण 1. फरदीन अहमद पुत्र स्व0 जलालुद्दीन 2. नदीम अहमद पुत्र स्व0 जलालुद्दीन 3. नाजिश नईम उर्फ मोना पत्नी फरदीन नि0गण ग्राम कोरवलिया भादी थाना शाहगंज जौनपुर को उनके घर से कारण गिरफ्तारी बताते हुये पुलिस हिरासत में लिया गया।एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है। *गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम व पता -*  1. फरदीन अहमद पुत्र स्व0 जलालुद्दीन नि0 ग्राम कोरवलिया भादी थाना शाहगंज जौनपुर  2. नदीम अहमद पुत्र स्व0 जलालुद्...

थाना मछलीशहर पुलिस ने 01 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार।

Image
*थाना मछलीशहर पुलिस ने 01 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार।* डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में उ0नि0 शान मोहम्मद खान व उ0नि0 चंद्रलेखा सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-05.03.2024 की से रोडवेज बस स्टैण्ड मछलीशहर से अभियुक्ता आशा हरिजन पत्नी विनोद कुमार हरिजन निवासी पाउस थाना दोहरीघाट जनपद मऊ की गिरफ्तारी की गयी, जिसके कब्जे से 01 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा की बरामदगी हुई है । अभियुक्ता पूर्व में भी अन्य मुकदमों में जेल जा चुकी है । बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्ता को मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।  *नाम पता अभियुक्ता-*   1.आशा हरिजन पत्नी विनोद कुमार हरिजन निवासी पाउस थाना दोहरीघाट जनपद मऊ । *आपराधिक इतिहास-*  1.मु0अ0सं0 67/24 धारा 8/20 NDPS Act थाना मछलीशहर जौनपुर ।...

थाना कोतवाली पुलिस टीम ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद-

Image
थाना कोतवाली पुलिस टीम ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद-* डॉ0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली मिथिलेश मिश्रा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-2/24 धारा-147/323/504/506/427/307/308 भादवि में दौराने विवेचना प्रकाश मे आये अभियुक्तगण हनी हैदर उर्फ उजैफ अब्बास पुत्र नसीम अब्सास नि0 मुफ्ती मोहल्ला थाना कोतवाली जौनपुर को एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर जिदा के साथ रामजानकी मंदिर तूतीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा दूसरे अभियुक्त शुभम सरोज पुत्र सुधीर सरोज नि0 नखास थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को सदभावना पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।  *नाम पता अभियुक्त-* 1-हनी हैदर उर्फ उजैफ अब्बास पुत्र नसीम अब्सास नि0 मुफ्ती मोहल्ला थाना कोतवाली जौनपुर। 2-शुभम सरोज पुत्र सुधीर सरोज नि0 नखास थाना कोतवाली जनपद जौनपुर। *अपराधिक इतिहास–*  *1.हनी हैदर उर्फ उज...

पंजतनी कमेटी की सालाना मजसिल व जुलूस 3 मार्च को कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े में होगा आयोजन !

Image
पंजतनी कमेटी की सालाना मजसिल व जुलूस 3 मार्च को. कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े में होगा आयोजन ! जौनपुर। पंजतनी कमेटी द्वारा कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े भंडारी रेलवे स्टेशन के पीछे तीन मार्च रविवार को 26वें सालाना मजलिसे अज़ा व जुलूस निकाला जायेगा। मजलिस में सोजखानी सुबह दस बजे से सैयद गौहर अली जैदी व उनके हमनवा व जबकि पेशखानी शम्सी आजाद, मंुतजिर, आबाद, खुमैनी जौनपुरी करेगंे। निजामत बेलाल हसनैन व मौलाना शेख हसन जाफर करेगें। मजलिस को खेताब करेगें मौलाना गुलाम अली खान हरिद्वार उत्तराखंड, मौलाना कमर हसनैन दिल्ली, मौलाना सैयद जाफर रिजवी छोलस बिहार, मौलाना सैयद अजादार हुसैन मुजफ्फरनग। आखिरी मजलिस के बाद शाम को शबीहे ताबूत अलम व जुल्जनाह का जुलूस निकाला जायेगा जिसके हमराह अंजुमन शम्शीरे हैदरी नौहाखानी व सीनाजनी करेगी।

जौनपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ाने के लिए भाजपा ने कृपाशंकर सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है।

Image
  जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दिया है इस सूची में जौनपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ाने के लिए भाजपा ने कृपाशंकर सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है। उत्तर प्रदेश में अधिक सीटो पर पुराने सांसद और मंत्रियों पर विश्वास जताते हुए पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। जौनपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा होते ही जहां कृपाशंकर सिंह के टीम के लोग खुशी से झूम उठे वहीं पर भाजपा के लिए जीवन खपाने वाले कार्यकर्त्ताओ और भाजपा के धार्मिक अभियान को आगे बढ़ाने के लिए करोड़ो रूपए पानी की तरह बहाने वाले भाजपाईयों सहित सरकारी सेवा से त्यागपत्र देने वालो की टीम में मायूसी छा गयी है। पार्टी नेतृत्व के निर्णय से जनपद में भाजपा के कार्यकर्त्ता ही आश्चर्य चकित और स्तब्ध है। चुनाव का परिणाम चाहे जो आयेगा लेकिन जिले में भाजपा के लोग आश्चर्य चकित इस बात के लिए है कि जो व्यक्ति अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत महाराष्ट्र से किया और वहीं पर अपनी राजनैतिक जमीन बनाया उसे जौनपुर से मैदान में उतार दिया गया है। अब देखना है कि कृपाशंकर सिंह और भाजपा जौनपुर की जनता क...

जौनपुर में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर अलमास अहमद लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए,

Image
 **जौनपुर में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर अलमास अहमद लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए, पार्टी कार्यकर्त्ताओ ने किया ज़ोरदार स्वागत** उत्तर प्रदेश के जौनपुर नगर में समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर अलमास अहमद को (सभासद) को लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव का पद सौंपा गया है। पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने इस मौके पर अलमास अहमद का जोरदार स्वागत किया। अलमास अहमद ने अपनी स्थानीय उपस्थिति के दौरान पार्टी के कार्यकर्त्ताओं को साथ लेकर पार्टी की विभिन्न पहलुओं को समझाया। उन्होंने कहा कि पार्टी को समर्थ बनाने के लिए सभी कार्यकर्त्ताओं को मिलकर काम करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी की आगामी रणनीतियों को विस्तार से चर्चा किया। समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त सचिव के नामित होने पर पार्टी के कार्यकर्त्ताओं का उत्साह देखने लायक था। वे इस नए उम्मीदवार के नेतृत्व में पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करने को तैयार हैं। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता ने अलमास अहमद की नियुक्ति को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अहमद के नेतृत्व मे...