जिला महिला अस्पताल में नहीं थम रहा सुविधा शुल्क लेने का मामला*

 *जिला महिला अस्पताल में नहीं थम रहा सुविधा शुल्क लेने का मामला*

 


जौनपुर। जिला महिला चिकित्सालय में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसका एक नमूना बुधवार दोपहर देखने को मिला कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मल्हनी बाजार के निकट आदमपुर गांव निवासी सूरज गुप्ता की पत्नी को महिलाओं की होने वाली एक बीमारी के सिलसिले में जिला महिला अस्पताल पहुंचा। आकस्मिक कक्ष में ड्यूटी पर रही डॉक्टर स्वाती सिंह द्वारा मरीज को देखा गया। मरीज पति से महिला के उपचार के नाम पर एक हजार रूपए की मांग की गई। हुआ यह कि वह पैसा देने में असमर्थ हुआ तो उसे सुबह से लेकर दोपहर तक बैठे हुए रखा गया। सूरज गुप्ता जब तंग आ गया तो वह मुख्य चिकित्सा अधीक्षका सोमना दुबे से जाकर मिला और पैसा लेने की शिकायत की। महिला चिकित्सा अधीक्षक ने मरीज के साथ अपने यहां रहने वाली दाई के साथ डॉक्टर के यहां भेजा और तत्काल उसका निवारण करने का आदेश दिया। फिलहाल हमेशा मरीज से सुविधा शुल्क वसूल में माहिर यह अस्पताल के चिकित्सा और कमी अपनी चिकित्सक और कमी अपनी हरकतों से बात नहीं आ रहें हैं जबकि हाल ही में जिलाधिकारी ने यहां निरीक्षण किया था जिसमें एक मरीज ने अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग और चिकित्सक पर पैसा लेने की शिकायत किया था। इतना सब कुछ होने के बाद भी यहां के चिकित्सक और कमी अपना रवैया बदलने को तैयार नहीं है। कुछ चिकित्सकों ने तो अस्पताल में आने वाले मरीजों को अपने निजी नर्सिंग होम में ले जाने का धंधा बना लिया है। सरकार अपनी सरकारी सुविधाओं को उत्तम बनाने के लिए जहां हर संभव प्रयास कर रही है वहीं इस अस्पताल के कर्मचारी और डॉक्टर मरीज को दुधारू गाय समझकर लूटने में लगे हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?