यूपी के जौनपुर में चल रहे तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का मंच बना राजनीति का अखाड़ा
यूपी के जौनपुर में चल रहे तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का मंच बना राजनीति का अखाड़ा बन गया है। आजमगढ़ के भाजपा सांसद दिनेशलाल यादव उर्फ निरहुआ ने मंच पर पहुंचते ही अपने गाने के माध्यम से जहां लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया वही अपने गाने के माध्यम से यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशान साधते हुए गाना गाया।
Admission Open |
इस दौरान दर्शकों ने जमकर तालियां बजाया और जय श्रीराम के नारे भी लगते रहे। इतना तो साफ है की दिनेशलाल यादव निरहुआ अपने गीत के माध्यम से एक बार सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को खुलेआम चुनौती देते हुए नजर आए कि चाहे उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति आजमगढ़ से चुनाव लड़े जीत बीजेपी की ही होगी। वही महोत्सव में प्रदेश सरकार के खेल कूद एवं युवा कल्याण स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री गिरिश्चंद यादव ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। गिरीश यादव ने कहा कि इस महोत्सव के माध्यम से उन प्रतिभाओं को उचित मंच देना है जो कि बड़े मंच पर नहीं पहुंच सकते है। पूर्व की सरकारों ने केवल अपने फायदे के लिए ऐसे महोत्सव का आयोजन करते थे जबकि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी जिलों में महोत्सव करने का फैसला लिया था जो अभी भी लगातार जारी है ।इस मौके पर भाजपा लोकसभा के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह भी मौजूद थे उन्होंने भी कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सबको आगे लेकर बढ़ रही है और 2024 में एक बार पुनः केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। जौनपुर महोत्सव के इस कार्यक्रम में जनता ने जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे बॉलीवुड सिंगर वरदान सिंह सहित अन्य कलाकार कलाकारों ने देर रात्रि तक अपने गीतों के माध्यम से जलवे बिखेरे
Comments