थाना मछलीशहर पुलिस ने 01 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार।

*थाना मछलीशहर पुलिस ने 01 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार।*



डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये सघन अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण में उ0नि0 शान मोहम्मद खान व उ0नि0 चंद्रलेखा सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक-05.03.2024 की से रोडवेज बस स्टैण्ड मछलीशहर से अभियुक्ता आशा हरिजन पत्नी विनोद कुमार हरिजन निवासी पाउस थाना दोहरीघाट जनपद मऊ की गिरफ्तारी की गयी, जिसके कब्जे से 01 किलो 550 ग्राम अवैध गांजा की बरामदगी हुई है । अभियुक्ता पूर्व में भी अन्य मुकदमों में जेल जा चुकी है । बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्ता को मा0 न्याया0 के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । 


*नाम पता अभियुक्ता-*  

1.आशा हरिजन पत्नी विनोद कुमार हरिजन निवासी पाउस थाना दोहरीघाट जनपद मऊ ।


*आपराधिक इतिहास-* 

1.मु0अ0सं0 67/24 धारा 8/20 NDPS Act थाना मछलीशहर जौनपुर । 

2.. मु0अ0सं0 48/2021 धारा 37, 379, 401, 411, 414 IPC थाना कैण्ट वरूणा कमिश्नरेट वाराणसी । 

3.. मु0अ0सं0 104/2021 धारा 392, 411 IPC थाना चेतगंज काशी कमिश्नरेट वाराणसी । 


*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-*

1.उ0नि0 शान मोहम्मद खान, थाना मछलीशहर जौनपुर ।

2.उ0नि0 चन्द्रलेखा सिंह, थाना मछलीशहर जौनपुर ।

3.हे0का0 बृजनाथ यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर ।

4.हे0का0 पारसनाथ यादव, थाना मछलीशहर जौनपुर ।

Comments

Popular posts from this blog

महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया। Indian 24 Circle News

एसपी ने दो चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, पुलिस विभाग में मचा हड़कम। Indian 24 Circle News