रविवार को संत कबीर नगर जिले की कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े सुभासपा की प्रदेश सचिव की चाकुओं से गोंद कर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

 लखनऊ। जौनपुर में भाजपा जिला मंत्री प्रमोद यादव की दिनदहाड़े हत्या की अभी आग ठंढी भी नहीं हो पायी थी कि रविवार को संत कबीर नगर जिले की कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े सुभासपा की प्रदेश सचिव की चाकुओं से गोंद कर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।




 वारदात के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। अभी तक घटना की वजह जमीनी विवाद बताई जा रही है। जिसमें नंदनी राजभर ससुराल वाले पक्ष से मुकदमे की अगुवाई कर रही थी जिस खार खाये दबंगो ने घटना को अंजाम दिया। 
डीघा गांव में सुभासपा नेता नंदनी राजभर अपने परिवार के साथ रहती थीं। शोर शराबा सुनकर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक नेता नंदनी राजभर ससुराल वाले के पक्ष से मुकदमे की पैरवी कर रही थी। कुछ दिन पूर्व उसके ससुर की भी हत्या कर दी गयी थी, जिसको लेकर नंदनी राजभर मुकदमा लड़ रही थी। इसी को लेकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चंद दिनों पहले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर खुद को गब्बर सिंह बता कर कहा था कि पीला गमछा गले मे लपेट कर किसी भी थाने में जाकर मेरा नाम बता कर बात करना। यदि दिक्कत हो तो कहना कि मंत्री जी से बात कर लो। किसी की हिम्मत नहीं होगी हमसे पूछे कि मंत्री जी आपने भेजा है। अब देखना है कि ओम प्रकाश राजभर का क्या स्टैंड होगा। रविवार को ही सिद्धार्थनगर से अपहृत एक युवक की लाश संतकबीरनगर के बेलहर थाना क्षेत्र के राजघाट पुल के पास बरामद हुई। बेलहर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में बेलहर थाना क्षेत्र के मीरापुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार राजपुल के नीचे बूधा नाले के पास एक युवक का शव बरामद हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?