पंजतनी कमेटी की सालाना मजसिल व जुलूस 3 मार्च को कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े में होगा आयोजन !
पंजतनी कमेटी की सालाना मजसिल व जुलूस 3 मार्च को.
कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े में होगा आयोजन !
जौनपुर। पंजतनी कमेटी द्वारा कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े भंडारी रेलवे स्टेशन के पीछे तीन मार्च रविवार को 26वें सालाना मजलिसे अज़ा व जुलूस निकाला जायेगा। मजलिस में सोजखानी सुबह दस बजे से सैयद गौहर अली जैदी व उनके हमनवा व जबकि पेशखानी शम्सी आजाद, मंुतजिर, आबाद, खुमैनी जौनपुरी करेगंे। निजामत बेलाल हसनैन व मौलाना शेख हसन जाफर करेगें। मजलिस को खेताब करेगें मौलाना गुलाम अली खान हरिद्वार उत्तराखंड, मौलाना कमर हसनैन दिल्ली, मौलाना सैयद जाफर रिजवी छोलस बिहार, मौलाना सैयद अजादार हुसैन मुजफ्फरनग। आखिरी मजलिस के बाद शाम को शबीहे ताबूत अलम व जुल्जनाह का जुलूस निकाला जायेगा जिसके हमराह अंजुमन शम्शीरे हैदरी नौहाखानी व सीनाजनी करेगी।
Comments