थाना कोतवाली पुलिस टीम ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद-

थाना कोतवाली पुलिस टीम ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद-*




डॉ0 अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली मिथिलेश मिश्रा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-2/24 धारा-147/323/504/506/427/307/308 भादवि में दौराने विवेचना प्रकाश मे आये अभियुक्तगण हनी हैदर उर्फ उजैफ अब्बास पुत्र नसीम अब्सास नि0 मुफ्ती मोहल्ला थाना कोतवाली जौनपुर को एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 बोर जिदा के साथ रामजानकी मंदिर तूतीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया तथा दूसरे अभियुक्त शुभम सरोज पुत्र सुधीर सरोज नि0 नखास थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को सदभावना पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। 

*नाम पता अभियुक्त-*

1-हनी हैदर उर्फ उजैफ अब्बास पुत्र नसीम अब्सास नि0 मुफ्ती मोहल्ला थाना कोतवाली जौनपुर।

2-शुभम सरोज पुत्र सुधीर सरोज नि0 नखास थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।

*अपराधिक इतिहास–* 

*1.हनी हैदर उर्फ उजैफ अब्बास पुत्र नसीम अब्सास नि0 मुफ्ती मोहल्ला थाना कोतवाली जौनपुर।*

मु0अ0सं0-02/24 धारा-147/323/504/506/427/307/308 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर। 

मु0अ0सं0 -78/24 धारा-3/25 आयुध अधिनिमय थाना कोतवाली जौनपुर। 

*2.शुभम सरोज पुत्र सुधीर सरोज नि0 नखास थाना कोतवाली जौनपुर।* 

1.मु0अ0सं0-02/24 धारा-147/323/504/506/427/307/308 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर।

*गिरफ्तारी टीम-*

1.प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र  थाना कोतवाली जौनपुर। 

2.उ0 नि0 संजय ओझा चौकी प्रभारी पुरानी बाजार थाना कोतवाली जौनपुर। 

3.हे0का0 पंकज पुरी  थाना कोतवाली जौनपुर। 

4.हे0का0 अमित कुमार सिंह  थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।

5.हे0का0 सत्य प्रकाश सिंह थाना कोतवाली जौनपुर। 

6.का0 राम प्रताप राय थाना कोतवाली जौनपुर। 

7.का0 अरूण कुमार यादव थाना  कोतवाली जौनपुर। 

8.का0 अमित कुमार साहनी थाना कोतवाली जौनपुर।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?