थाना शाहगंज पुलिस ने धारा 376AB/120B/504/506 भादवि व 5M /6 POCSO ACT से संबंधित 03 वाछिंत अभियुक्त/अभियुक्ता को किया गिरफ्तार।*
*थाना शाहगंज पुलिस ने धारा 376AB/120B/504/506 भादवि व 5M /6 POCSO ACT से संबंधित 03 वाछिंत अभियुक्त/अभियुक्ता को किया गिरफ्तार।*
डॉ0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध व अपराधियों एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एंव क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निर्देशन में थानाध्यक्ष शाहगंज मय हमराह कर्मचारीगणो के साथ चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व मु0अ0सं0-064/2024 धारा 376AB/120B/504/506 भादवि व 5M /6 POCSO ACT थाना शाहगंज जौनपुर से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्तगण 1. फरदीन अहमद पुत्र स्व0 जलालुद्दीन 2. नदीम अहमद पुत्र स्व0 जलालुद्दीन 3. नाजिश नईम उर्फ मोना पत्नी फरदीन नि0गण ग्राम कोरवलिया भादी थाना शाहगंज जौनपुर को उनके घर से कारण गिरफ्तारी बताते हुये पुलिस हिरासत में लिया गया।एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम व पता -*
1. फरदीन अहमद पुत्र स्व0 जलालुद्दीन नि0 ग्राम कोरवलिया भादी थाना शाहगंज जौनपुर
2. नदीम अहमद पुत्र स्व0 जलालुद्दीन नि0 ग्राम कोरवलिया भादी थाना शाहगंज जौनपुर
3. नाजिश नईम उर्फ मोना पत्नी फरदीन नि0 ग्राम कोरवलिया भादी थाना शाहगंज जौनपुर
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 064/2024 धारा 376AB/120B/504/506 भादवि व 5M /6 POCSO ACT शाहगंज, जौनपुर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –*
1-थानाध्यक्ष श्री तारकेश्वर राय थाना शाहगंज, जौनपुर।
2- हे0का0 जितेन्द्र पाण्डेय थाना शाहगंज जौनपुर ।
3- हे0का0 अनुज सिंह थाना शाहगंज जौनपुर ।
4- म0का0 सुमन देवी थाना शाहगंज जौनपुर ।
Comments