जौनपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ाने के लिए भाजपा ने कृपाशंकर सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है।

 जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दिया है इस सूची में जौनपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ाने के लिए भाजपा ने कृपाशंकर सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है। उत्तर प्रदेश में अधिक सीटो पर पुराने सांसद और मंत्रियों पर विश्वास जताते हुए पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।



जौनपुर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा होते ही जहां कृपाशंकर सिंह के टीम के लोग खुशी से झूम उठे वहीं पर भाजपा के लिए जीवन खपाने वाले कार्यकर्त्ताओ और भाजपा के धार्मिक अभियान को आगे बढ़ाने के लिए करोड़ो रूपए पानी की तरह बहाने वाले भाजपाईयों सहित सरकारी सेवा से त्यागपत्र देने वालो की टीम में मायूसी छा गयी है।




पार्टी नेतृत्व के निर्णय से जनपद में भाजपा के कार्यकर्त्ता ही आश्चर्य चकित और स्तब्ध है। चुनाव का परिणाम चाहे जो आयेगा लेकिन जिले में भाजपा के लोग आश्चर्य चकित इस बात के लिए है कि जो व्यक्ति अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत महाराष्ट्र से किया और वहीं पर अपनी राजनैतिक जमीन बनाया उसे जौनपुर से मैदान में उतार दिया गया है। अब देखना है कि कृपाशंकर सिंह और भाजपा जौनपुर की जनता को अपने पाले में करने में कितना सफल होती है।
जो भी हो पार्टी की अधिकृत सूची जो जारी है वह निम्नवत है

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर नगर पालिका परिषद में अमृत मित्र योजना के तहत महिलाओं को दिया गया फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के ओ एंड एम का प्रशिक्षण

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

भैंस-बकरी चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी से मिले 8000 रुपये बरामद