जौनपुर थाना खेतासराय के गुरैनी बाजार में स्कार्पिओ और बाइक की भिड़ंत में दो की मौत।

 खेतासराय(जौनपुर) क़स्बा निवासी दो युवक की सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में मौत हो गई । वह रिश्तरदारी से होली मिलन कर लौटते समय अज्ञात चार पहिया वाहन ने रौंद दिया । ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को पीएचसी सोंधी पहुचाया । हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया । जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया वही नगर में शोक का माहौल व्याप्त हो गया । 



पोस्ट आफिस मोहल्ला निवासी सनोज यादव उर्फ नाटे(38) पुत्र स्व.लालचंद्र यादव और इसी मोहल्ला के दिलीप यादव (30) पुत्र स्व.गोरखनाथ यादव दोपहर बाद  क्षेत्र के सफीपुर  रिश्तेदारी  मे होली  मिलने गए थे। वापस लौटते समय गुरैनी बाजार में सामने से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को सीधे टक्कर मार कर फ़रार हो गए । जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए । दोनों को स्थानीय पीएचसी सोंधी के बाद जिला अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । 



हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। मृतक सनोज नगर मे वेल्डिंग का काम करता था। जबकि मृतक दिलीप आजमगढ़ जनपद के फुलैस मे एक निजी स्कूल मे ड्रायविंग का काम करता था।

                           " ADDMISSION OPEN "


इस बाबत पूछे जाने पर एसएचओ दीपेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन से बाइक सवार दो युवक की मौत हुई है । तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जायेगी ।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

कोतवाली पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 75540 रुपए और ताश की गड्डी बरामद