बाइक सवारों को रौदते हुए बोलेरो लेकर चालक फरार
जौनपुर। सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल चौकी के निकट बाइक सवारो को बोलेरो से रौदते हुए चालक बोलोरो लेकर फरार हो गया। बाइक सवारो एक की मौत मौत हो गई जबकि दूसरे का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई करने के साथ ही बोलोरो गाड़ी और चालक की खोजबीन करने में जुट गई।
सूत्रों के मुताबिक खेतासराय थाना क्षेत्र के सीधा जैगहां गांव और वर्तमान पता शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फिरोज शाहपुर निवासी आजम खान उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र कयाम खान अपने रिश्तेदार गुफरान अहमद उम्र लगभग 44 वर्ष पुत्र एहसान अहमद के साथ बाइक से रविवार दोपहर लगभग 10 दिन बाद पढ़ने वाले ईद के त्यौहार को लेकर खरीदारी के सिलसिले में और परिजन से मिलने आया था। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मंडी नसीब खान स्थित अपने ससुरारी जनों से मिलने के बाद मोहल्ला फिरोज शाहपुर में बने अपने मकान पर परिजन से मिलने के बाद वापस अपने आबाई घर खेतासराय लगभग 9:00 बजे रात्रि जा रहा था इसी दौरान सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के पूर्वांचल पुलिस चौकी के निकट विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से बोलेरो लेकर आ रहे चालक ने बाइक सवारों को गाड़ी से रौंदते हुए गाड़ी लेकर चालक मौके से फरार हो गया। बोलोरो और बाइक सवारो में इतनी जबरदस्त टक्कर हुई की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों के अलावा पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए और दोनों घायलों को 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारी के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंचा। यहां पर इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे चिकित्सक इश्तियाक अहमद ने आजम खान को देख कर मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल गुफरान अहमद का प्राथमिक उपचार एवं चिकित्सकी परीक्षण करने के पश्चात जाने दिया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई।
Comments