Posts

Showing posts from April, 2024

मेरे लिए हर मतदाता परछाईं बनकर खड़ा है साथ : श्रीकलां धनंजय सिंह

Image
 मेरे लिए हर मतदाता परछाईं बनकर खड़ा है साथ : श्रीकला  जौनपुरl पूर्व सांसद धनंजय सिंह को फांसने के लिए विपक्षी लोग खासकर सत्ताधारी, महाभारत के दुर्योधन और शकुनी की तरह लाक्षागृह बनाने में जुटे हैंl मेरे पति धनंजय भी इस चुनावी महाभारत में अर्जुन की तरह खड़े हैं l मुझे बहू मानकर हर मतदाता योगेश्वर श्रीकृष्ण की तरह खड़ा हो गया है l यह बात बसपा प्रत्याशी श्रीकला ने सदर विधान सभा के गांवों, कस्बों और शहरी इलाके के मोहल्लों में भ्रमण के दौरान मंगलवार को कही। श्रीकला धनंजय सिंह ने मंगलवार को गुरैनी, मझाऊरा, करंजा कला, सिद्दीक पुर, खेतासराय से धर्मापुर ब्लॉक के दो दर्जन गावों, कस्बों में भ्रमण किया, उनके पहुँचते ही उन इलाकों के लोगों की भीड़ काफिला में तब्दील नज़र आती गई l खासकर युवा मतदाताओं और बुजुर्गों से वह सत्ता से जुड़े लोगों द्वारा अपने पति धनंजय को फिर किसी षड्यंत्र में फंसाने की दुहाई देती रहीं l इसके लिए उन्होंने हजारों साल पुराने महाग्रंथ महाभारत के दो पात्रों दुर्योधन और शकुनी द्वारा पांडवों को मारने के लिए रचे गए षड्यंत्र लाक्षा गृह का उदाहरण देती रहीं l  उन्होंने कहा की इस चुनावी

मेरे पति की ज़मानत मिलते ही फिर एक बार विपक्षियों में डर : श्रीकलां धनंजय

Image
मेरे चुनाव लड़ने से विपक्ष में बौखलाहट :श्रीकलां। जौनपुर। बीते 19 अप्रैल को बसपा का टिकट लेकर मैदान में उतरीं श्रीकला सिंह की 27 अप्रैल को हुई प्रेसवार्ता के बाद विपक्षी दल बौखला गए हैं। दिलचस्प ये है कि श्रीकला के बयान को मीडिया ने इतना उछाला की नेशनल और प्रदेश स्तर पर इस हॉटसीट की लड़ाई लोग सपा और बसपा के बीच मानने लगे हैं। अब बौखलाहट में जहाँ सत्ताधारी दल धनन्जय को जेल से बाहर आने में रोडे अटकाने के लिए लग गया है, वहीं आम जन में श्रीकला का चुनाव ऊँचाई नापने लगा है। अब इसे सहानभुति कहें या धनन्जय से वर्षों का लगाव लेकिन इतना दिखने लगा है कि विपक्षी दल अपने वोट बैंक का बचाने में भी लग गया  विदित हो कि बीते 6 मार्च को जिस अपाहरण के मामले में पूर्व सांसद धनन्जय सिंह को आनन-फानन में जेल जाना पड़ा, अब उसी मामले में सज़ा पर तो हाई कोर्ट ने कोई निर्णय नहीं दिया लेकिन उन्हें जमानत मिलने के बाद 27 अप्रैल को बरेली जेल में शिफ्ट किया जाना आम जन की नजर में सत्ताधारी दल की बौखलाहट स्पष्ट नजर आने लगी हैं। नेशनल मीडिया में जिस तरह की चर्चा जोर पकड़ रही है यदि उसे सही माना जाये तो यह तय है कि

नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण में मिली सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर आज सुनवाई पूरी हो गई , जस्टिस संजय कुमार सिंह ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसला को सुरक्षित रख दिया है।

Image
उत्तरप्रदेश, प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण में मिली सजा के खिलाफ दाखिल अपील पर आज सुनवाई पूरी हो गई , जस्टिस संजय कुमार सिंह ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद फैसला को सुरक्षित रख दिया है।   मालूम हो कि नमामि गंगे परियोजना के तहत एसटीपी के प्रोजक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल के अपहरण के मामले में जौनपुर की विषेश अदालत एमपी/एमएलए ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दोषसिद्ध पाते हुए सात साल कैद की सजा सुनाई थी। अपील में सजा को निरस्त करने की मांग की गई है। साथ ही अपील के निस्तारण तक सजा का आदेश स्थगित रखने और जमानत पर रिहा की मांग में अर्जी दाखिल की गई है।   बुधवार और गुरुवार को लंच के बाद चली लंबी बहस में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सुधीर वालिया, वरिष्ठ अधिवक्ता सगीर अहमद और एडवोकेट कार्तिकेय सरन व शिव प्रताप सिंह ने धनंजय सिंह के पक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत किए। राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव एवं अपर शासकीय अधिवक्ता जेके उपाध्याय ने अभियोजन का पक्ष रखा। इससे पहले इस मामले में ट्रायल कोर्ट का रिकार्ड पेश

अवैध जमीन पर बने चहारदीवारी तथा छप्पर को पुलिस ने ढहाया।

Image
अवैध जमीन पर बने चहारदीवारी तथा छप्पर को पुलिस ने ढहाया  सुजानगंज जौनपुर क्षेत्र के पढ़ुआ गांव में मुकेश कुमार पुत्र रामचंद्र उपाध्याय ने खाद के गड्ढे की जमीन को अपने चहारदीवारी के अंदर ले लिया था। मंगलवार को थानाध्यक्ष सुजानगंज, लेखपाल, कानूनगो के साथ पहुंचे। अवैध जमीन पर बने चहारदीवारी और छप्पर को ढहा दिया। खाद की गड्ढे वाली जमीन पर गड्ढा भी खोदा गया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष महेश पाल सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी गो तस्कर है। खाद के गड्ढे की जमीन को मुक्त करा दिया गया है।

वन माफ़ियाओ ने कटवाया हरा सेमर का 20 पेड़

Image
वन माफ़ियाओ ने कटवाया हरा सेमर का 20 पेड़ केराकत। क्षेत्र के ग्राम तेजपुर में मंगलवार को पुर्वान्ह वन माफियाओं ने अईलीपुर नाले में स्वतः उगे सेमर के विशाल हरे वृक्षों को अवैध तरीके से काटकर उठा ले गये। गौरतलब है कि उक्त वन माफ़ियाओ ने प्रातः ही सोलह टायर की भारी भरकम ट्रक और क्रेन के साथ मौके पर पहुंच कर हरे सेमर की लकड़ी को ले जाने के लिये ट्रक में लादना शुरू कर दिया। वही उक्त सेमर की लकड़ी के कटान के सम्बन्ध में वनाधिकार अमित कुमार से इस सम्बन्ध में कहा कि सेमर की लकड़ी नियमावली के आधार पर कटान हो सकती हैं। वही नाले के खाते की जमीन में स्वतः उगे पेड़ की कटाई पर कुछ भी बोलने से कतराते रहे। इलाकाई पुलिसकर्मियों को सूचना के बाद भी वन माफ़ियाओ ने देर शाम तक सेमर की लकड़ी ट्रक में लादकर चम्पत हो गये।

बस की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत ।

Image
बस की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत  जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के मानी कला हॉलट के पास बस की चपेट में आए युवक ने उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फ़ाइल फोटो " ज्ञानेंद्र कुमार " सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खेतासराय थाना क्षेत्र के मानी कला गांव निवासी ज्ञानेंद्र कुमार 18 वर्ष पुत्र पुखराज सोमवार दोपहर बाइक से पुरानी बाजार से घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान मानी कला हाल्ट गांव के पास बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने 108 नंबर एंबुलेंस कर्मचारी के सहयोग से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया यहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया और आगे कार्रवाई करने में जुट गई ।

थाना बक्सा पुलिस द्वारा 02 सट्टेबाज अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक वाहन, दो मोबाईल व नगदी बरामद।

Image
थाना बक्सा पुलिस द्वारा 02 सट्टेबाज अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक वाहन, दो मोबाईल व नगदी बरामद।  पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शैलेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सदर, परमानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण में वारण्टी/वाँछित/सट्टेबाज अभियुक्तों की गिरफ्तारी चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मय हमराह उ0नि0 राजेश यादव, उ0नि0 अटल बिहारी मिश्रा व कर्मचारीगण द्वारा नौपेडवा बाजार में संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना पर प्राथमिक विद्यालय गजाधर गंज नौपेडवा में पहुंच कर आई.पी.एल मैच के दौरान आनलाईन सट्टा लगाकर धनोपार्जन करने वाले 02 अभियुक्तों 1. शैलेन्द्र सिंह उर्फ मोनू पुत्र स्व0 अशोक सिंह नि0 ग्राम जेठहरी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 31 वर्ष  2. शनि यादव पुत्र धर्मराज यादव नि0 ग्राम गोरियापुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष दिनांक 17.04.24 को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से वाहन, मोबाइल सहित नगदी बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0

ब्रेकिंग न्यूज़.. पूर्व सांसद धनंजय सिंह के समर्थक अनीस अली हाशमी की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या।

Image
जौनपुर मंगलवार शाम पूर्व सांसद धनंजय सिंह करीबी समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह वारदात धनंजय सिंह के घर से करीब 2 किमी दूर रीठी बाजार के पास हुई है। 3 लोगों ने घेरकर अनीस खान को गोली मारी, घटना की ख़बर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर घायल को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।  जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी समर्थक अनीस हाशमी पुत्र स्व हनीफ हाश्मी निवासी रिठी थाना सिकरारा को 3 लोगों ने उस समय गोली मारी जब वह सामान लेने रीठी बाजार जा रहे थे। शाम को करीब 7:00 बजे हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। आनन-फानन में अनीस को सिकरारा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद सिकरारा थाना इलाके के रीठी गांव में भारी संख्या में फोर्स की तैनात की गई है आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। पूर्व सांसद धनंजय सिंह के मीडिया प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि अनीस हाशमी लंबे समय से धनंजय सिंह के समर्थक थे,वह हर चुनाव में उनके साथ रहते थे, बूथ स्तर के चुनाव का कामकाज देखते थे, हत्या क्यों की गई ये जांच का विषय है। बता दे

जनता का प्यार देख़ कर बसपा ने 73 लोकसभा सीट से श्रीकलां रेड्डी को बनाया उम्मीदवार।

Image
 जौनपुर से बसपा ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकलां रेड्डी को अपना प्रत्याशी बनाया है ।श्रीकलां रेड्डी वर्तमान में जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर असिन है और अब लोकसभा चुनाव में वह हाथी पर सवार होकर वोट मांगती हुई नजर आयेगी गौरतलब है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी वर्ष 2009 में बसपा के टिकट पर ही सांसद चुने गए थे और 15 वर्षों के बाद उनकी पत्नी श्रीकलां रेड्डी को बसपा ने एक बार फिर अपना प्रत्याशी बनाया है।  फ़ाइल फोटो धनंजय सिंह पत्नी श्रीकलां रेड्डी धनंजय  कौन है श्रीकलां रेड्डी जानिए.. श्रीकला का ताल्लुक तेलंगाना प्रांत के रईस सियासी परिवार से है और उनके पिता स्वर्गीय जितेंद्र रेड्डी नलगोंडा जिले की कोऑपरेटिव के अध्यक्ष रह चुके हैं। श्रीकला के पिता तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट से निर्दल विधायक भी रहे हैं। उनकी माता ललिता रेड्डी पैतृक गांव और रत्नावरम की सरपंच रह चुकी हैं। श्रीकला अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। श्रीकला ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई चेन्नई से पूरी की और इसके बाद उन्होंने हैदराबाद से बीकॉम किया। ग्रेजुएशन के बाद अमेरिका से आर्किटेक्चर इंटीरियर डिजाइनर का कोर

जनता ने सांसद बनाया तों 100 यूनिट बिजली होगी मुफ्त। अशोक सिंह ( svkp ) राष्ट्रीय अध्यक्ष..

Image
जनता ने सांसद बनाया तों 100 यूनिट बिजली होगी मुफ्त। अशोक सिंह ( svkp ) राष्ट्रीय अध्यक्ष.. जौनपुर। आचार संहिता का भय दिखाकर हमें डराया व धमकाया जाता है जबकि दूसरी तरफ एक पार्टी का प्रत्याशी खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाता है उसे ना तो जेल भेजा जाता है और ना ही प्रशासन रोकता है। उक्त बातें पत्रकारों से वार्ता करते हुए समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने कही।  आगे उन्होंने कहा कि भाजपा खुले आम गुंडाई करती है और संविधान बदलने की बात करती हैं। अभी तक हमारी पार्टी के 26 उम्मीदवार भाजपा को हराने के लिये मैदान में डटे हुये हैं। आगे हमारा लक्ष्य 100 प्रत्याशी को उतारने की हैं ताकि हम भाजपा को हरा सके बिना हमारे सहयोग के कोई भी सरकार नहीं बना सकती हैं। हम जल्दी ही दिल्ली जाकर पार्टी की घोषणा पत्र जारी करेंगे जिसमे किसानो, महिलाओं, मजदूरों, आम जनता के लिये सुविधाओं के साथ साथ रोजगार की गारण्टी होगी। एसवीकेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुवें कहा की आज बाबा साहब की जयंती है मुझे जयंती में जाने पर भी भय लग रहा कहीं लेट हो गया तों पुलिस आचार

वफादारी की मिसाल है मौला अब्बास- प्रोफेसर डॉ अब्बास रज़ा नैय्यर*_

Image
 _*वफादारी की मिसाल है मौला अब्बास- प्रोफेसर डॉ अब्बास रज़ा नैय्यर*_  _*कलाम*_  साहिल पर जो अब्बास से दिलावर नहीं आते  एहसास में फिर प्यास के मंजर नहीं आते  जौनपुर-हुसैनिया इमामबाड़ा दक्षिण पट्टी बबरखां में जश्ने बाबुल हवाएज का आयोजन किया गया जिसमें हिंदुस्तान के अलग-अलग शहरों से मशहूर शायर तस्वीर ले महफिल का आयोजन तरह ही कलाम पर किया गया जिसमें सभी शहरों ने हजरत अब्बास की शान में कसीदे पढ़े  महफिल का संचालन प्रोफेसर अब्बास रजा नैयर ने किया।  शायर वसीम खुर्रम ने अपनी शायरी में हजरत अब्बास की तारीफ की उन्होंने कहा  हम लोग फरिश्ते के बराबर नहीं आते  अब्बास के परचम के तले तर नहीं आते मसहद जलालपुरी में कहां  साहिल का यह सन्नाटा बताता है अभी तक  अब्बास जहां हो वहां लश्कर नहीं आते बुजुर्ग शायर जफर आजमी ने कहा  साहिल पर जो अब्बास से दिलावर नहीं आते  एहसास में फिर प्यास के मंजर नहीं आते  शायर नैय्यर जलालपुरी ने शायरी में कहा  यह मिस्र की गलियां मेरा मेयार नहीं है  युसूफ तो यहां आते हैं अकबर नहीं आते सभी शायरों ने अपनी शायरी के जरिए हजरत अब्बास की जिंदगी एवं बहादुर बहादुर की प्रशंसा की तकरीर म

पत्रकार की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अशोक सिंह , परिजन को दिया 50,000 का चेक

Image
पत्रकार की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अशोक सिंह , परिजन को दिया 50,000 का चेक परिवार को चेक देते अशोक सिंह  जौनपुर। स्थानीय नगर के पुरानी बाजार ओम शांति गली निवासी पत्रकार रविशंकर वर्मा का निधन पिछले माह 18 फरवरी को हो गया था। रविवार को समाज विकास क्रांति पार्टी (एसवीकेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह परिजनों से मिले। आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही पत्रकार की पत्नी को 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। दुःख की घड़ी में हर वक्त खड़े रहने का आश्वासन देते हुये कहा कि पत्रकार समाज का प्रहरी होता है। वह सबसे लड़कर सच्चाई के साथ खड़ा रहता है लेकिन जब खुद उसके ऊपर विपदा आती है तो समाज के तमाम तबके जिनके लिए वह लड़ता है, साथ छोड़ देते हैं। मुझे जैसे ही सूचना मिली, मैं परिवार संग खड़ा होने आ गया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

ब्लड बैंक प्रभारी बनाए गए वरिष्ठ सर्जन डॉ सैफ खान।

Image
ब्लड बैंक प्रभारी पद से हटाए गए : डॉ श्यानदास। ब्ल ड बैंक प्रभारी बनाए गए वरिष्ठ सर्जन डॉ सैफ खान । जौनपुर:- अमर शहीद उमानाथ सिंह ज़िला चिकित्सालय में एक नर्स पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप से घिरे डॉ श्यानदास को ब्लड बैंक के प्रभारी पद से हटा दिया गया। यह कार्रवाई तीन सदस्यीय जांच कमेटी की आख्या के आधार पर की गई है। कार्रवाई जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ के.के राय ने की। अब नए ब्लड बैंक प्रभारी के रूप में डॉ सैफ़ खान को ज़िम्मेदारी दी गई है। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ दास पर एक स्टाफ नर्स ने अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। साथ ही नर्स ने विभागीय अधिकारियों को भी शिकायती पत्र दिया था। ऐसे में सीएमएस ने जांच के लिए तीन डॉक्टरों की टीम गठित की। इसमें डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह,डा.एके अग्रवाल व डा.नविता पांडेय रहीं। टीम ने जांच के दौरान पाया कि डॉ.श्यानदास अपनी भाषा का सही ढंग से प्रयोग नहीं किए। टीम ने सीएमएस को आख्या भेजी। इस पर सीएमएस ने डा.श्यानदास को ब्लड बैंक प्रभारी पद से हटा दिया। सीएमएस ने कहा कि अब डा.श्यानदास साधारण डॉक्टर की तरह कार्य देखेंगे।

नगर पालिका के कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद फरार चल रहें अधिशासी अधिकारी

Image
नगर पालिका के कर्मचारियों की गिरफ्तारी के बाद फरार चल रहें अधिशासी अधिकारी  बाए तरफ अधिशासी अधिकारी पवन कुमार  जौनपुर। नगर पालिका परिषद के दो कर्मचारियों की एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने जो गिरफ़्तारी किया वह अब सुर्खियों में आ गई है। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार अपना मोबाइल स्विच ऑफ करके फरार चल रहे हैं। इसमें अब जो बातें प्रकाश में आ रही है वह बातें यह है कि खड़ंजा नाली के भुगतान का बिल पास करने के लिए अधिशासी अधिकारी ने सीधे रुपया ठेकेदार रामानंद उर्फ रमेश गुप्ता से मांगा था। एंटी करप्शन की टीम को लेकर रामानंद गुप्ता सीधे अधिशासी अधिकारी के कमरे में गए। वहां अधिशासी अधिकारी ने अपने लिपिक टीएन सिंह के पास यह कह कर भेज दिया कि यह पैसा उन्हें दे दो और जब वह बिल लेकर आएंगे तो हम तुम्हारा बिल पास कर देंगे। टीम के साथ ठेकेदार लिपिक के कमरे में गया और नोटों का बंडल उसे पकड़ा दिया। लिपिक ने नोटो का बंडल अपने हाथों में लेकर ऑफिस के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शनि वाल्मीकि को दे दिया। जैसे ही रुपए का आदान-प्रदान हुआ ठेकेदार के साथ में रही एंटी करप्शन टीम ने वहीं दोनों को दबोच लिया। एंटी करप

थाना पवाँरा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 20 ली0 नाजायज शराब के साथ किया गया गिरफ्तार।

Image
थाना पवाँरा पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को 20 ली0 नाजायज शराब के साथ किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा-निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर जौनपुर के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष  राजनारायन चौरसिया के मार्गदर्शन मे उ0नि0 देवानन्द मय हमराही कर्मचारीगण द्वारा दिनांक 03.04.2024 को मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार पटेल पुत्र स्व0 छोटेलाल पटेल निवासी आमोद थाना पवारा जनपद जौनपुर को 20 ली0 नजायज शराब के साथ दिनांक 03.04.2024 को उचौरा निर्माणाधीन पानी टंकी से नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक एवं विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।   *गिरफ्तार अभियुक्त–* 1.धर्मेंद्र कुमार पटेल पुत्र स्व0 छोटेलाल पटेल निवासी आमोद थाना पवारा जनपद जौनपुर। *पंजीकृत अभियोग–* 1.48/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना पवारा जनपद जौनपुर। *बरामदगी का विवरण-* 1.20 ली0 नजायज शराब   *गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-* 1.उ0नि0 देवानन्द थाना पवांरा जनपद जौनपुर 2.हे0का0 स

यह जो पब्लिक है वह सब जानती है

Image
यह जो पब्लिक है वह सब  जानती है जौनपुर। जिस कार्य के लिए सख्ती से मना किया गया है कि अगर आप किसी तरह से किसी असहाय निर्धन व्यक्ति का सहयोग करते हैं तो जिस हांथ से आप सहयोग करते हैं दूसरे हांथ को उसकी जानकारी तक ना हो लेकिन ठीक इसके उलट वर्तमान समय में कुछ ऐसे लोग हैं जो अपने नाम और अपनी पहचान एवं सुंदर छवि दिखाने के लिए इन्हीं असहाय निर्धनों का मजाक बनाते हुए खाद्य सामग्री के साथ फोटो खींचवाकर  समाज में अपनी पहचान  बनाने को लेकर प्रयासरत है जिसकी सामाजिक लोगों में काफी चर्चा होने के साथ ही इस तरह से शोहरत बटोरने वाले लोगों की निंदा भी हुआ करती हैं। बता दे दशकों पूर्व किसी शायर ने अपनी पंक्ति में कहा था कि यह जो पब्लिक है वह सब जानती है अंदर क्या है बाहर क्या है वह यह सब  पहचानती है। तात्पर्य यह है कि कौन किस तरह से अपने आप को समाज में उच्च श्रेणी का दानदाता  बन्ने की गरज से विभिन्न प्रकार का हथकंडा अपनाते हैं। इसी कड़ी में वर्तमान समय में देखा जाए तो पाक माहे रमजान में अपने नाम और पहचान के लिए गरीब निर्धनों की 10 =20 की संख्या में खाद्य सामग्री से मदद के बहाने समाज में अपनी शर्ट की कॉल

थाना कोतवाली पुलिस ने दो अन्तरजनपदीय चोरो को चोरी के मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।

Image
थाना कोतवाली पुलिस ने दो अन्तरजनपदीय चोरो को चोरी के मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।        दिनांक 01.04.2024 को पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन में दिनांक 01.4.2024 को थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर रसूलाबाद तिराहे पर चेकिग के दौरान चोरी के एक मो0 सा0 पर सवार होकर दो व्यक्ति जा रहे थे जिनके रोककर चेक किया गया तो इनके पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0 119/24 धारा 379 भादवि की चोरी गय़ी मो0 सा0 यू0 पी0 62 सी0 एच 8138 है तथा इनके पास अवैध असलहा मय कारतूस बरामद हुये, जिसके आधार पर थाना स्थनीय पर मु0 अ0 सं0 121//24 धारा 9/25 आयुध अधिनियम बनाम अमन सोनकर पुत्र राधेश्याम सोनकर नि0 कुरचनपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर व मु0 अ0 सं0 122/24 धारा 9/25 आयुध अधिनिमय बनाम शिवम पाण्डेय उर्फ गोलू पुत्र विनय पाण्डेय उर्फ गणेश पण्डित नि0 सैलखा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ को गिरफ्तार से गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यावाही कर के मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।  *गिरफ्