जनता ने सांसद बनाया तों 100 यूनिट बिजली होगी मुफ्त। अशोक सिंह ( svkp ) राष्ट्रीय अध्यक्ष..

जनता ने सांसद बनाया तों 100 यूनिट बिजली होगी मुफ्त। अशोक सिंह ( svkp ) राष्ट्रीय अध्यक्ष..



जौनपुर। आचार संहिता का भय दिखाकर हमें डराया व धमकाया जाता है जबकि दूसरी तरफ एक पार्टी का प्रत्याशी खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाता है उसे ना तो जेल भेजा जाता है और ना ही प्रशासन रोकता है। उक्त बातें पत्रकारों से वार्ता करते हुए समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने कही। 



आगे उन्होंने कहा कि भाजपा खुले आम गुंडाई करती है और संविधान बदलने की बात करती हैं। अभी तक हमारी पार्टी के 26 उम्मीदवार भाजपा को हराने के लिये मैदान में डटे हुये हैं। आगे हमारा लक्ष्य 100 प्रत्याशी को उतारने की हैं ताकि हम भाजपा को हरा सके बिना हमारे सहयोग के कोई भी सरकार नहीं बना सकती हैं। हम जल्दी ही दिल्ली जाकर पार्टी की घोषणा पत्र जारी करेंगे जिसमे किसानो, महिलाओं, मजदूरों, आम जनता के लिये सुविधाओं के साथ साथ रोजगार की गारण्टी होगी। एसवीकेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुवें कहा की आज बाबा साहब की जयंती है मुझे जयंती में जाने पर भी भय लग रहा कहीं लेट हो गया तों पुलिस आचार सहिंता का उल्लंघन बता कर जेल ना भेज दे।

Comments

Popular posts from this blog

महिला सिपाही संग रंगरलिया मनाने के जुर्म मे डिप्टी SP को डिमोट करते हुए सिपाही बनाया गया। Indian 24 Circle News

एसपी ने दो चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, पुलिस विभाग में मचा हड़कम। Indian 24 Circle News