थाना कोतवाली पुलिस ने दो अन्तरजनपदीय चोरो को चोरी के मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।
थाना कोतवाली पुलिस ने दो अन्तरजनपदीय चोरो को चोरी के मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार।
दिनांक 01.04.2024 को पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा – निर्देशन में दिनांक 01.4.2024 को थाना कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर रसूलाबाद तिराहे पर चेकिग के दौरान चोरी के एक मो0 सा0 पर सवार होकर दो व्यक्ति जा रहे थे जिनके रोककर चेक किया गया तो इनके पास से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0 अ0 सं0 119/24 धारा 379 भादवि की चोरी गय़ी मो0 सा0 यू0 पी0 62 सी0 एच 8138 है तथा इनके पास अवैध असलहा मय कारतूस बरामद हुये, जिसके आधार पर थाना स्थनीय पर मु0 अ0 सं0 121//24 धारा 9/25 आयुध अधिनियम बनाम अमन सोनकर पुत्र राधेश्याम सोनकर नि0 कुरचनपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर व मु0 अ0 सं0 122/24 धारा 9/25 आयुध अधिनिमय बनाम शिवम पाण्डेय उर्फ गोलू पुत्र विनय पाण्डेय उर्फ गणेश पण्डित नि0 सैलखा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ को गिरफ्तार से गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यावाही कर के मा0 न्या0 के समक्ष पेश किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- अमन सोनकर पुत्र राधेश्याम सोनकर नि0 कुरचनपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष
2-शिवम पाण्डेय उर्फ गोलू पुत्र विनय पाण्डेय उर्फ गणेश पण्डित नि0 सैलखा थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ उम्र करीब -19 वर्ष
*अपराधिक इतिहास-*
*शिवम पाण्डेय उर्फ गोलू पुत्र विनय पाण्डेय उर्फ गणेश नि0 सैलखा थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ*
1- मु 0 अ0 सं0 264/23 धारा 379/411 भादवि थाना बदलापुर जौनपुर
2- मु 0 अ0 सं0 331/23 धारा 411 भादवि थाना आसपुर देवसरा प्रतापगढ
3- मु 0 अ0 सं0 119/24 धारा 379/411/413 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
4- मु0 अ0 सं0 122/24 धारा 9/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली जौनपुर
*अपराधिक इतिहास*
*अमन सोनकर पुत्र राधेश्याम सोनकर नि0 कुरचनपुर थाना कोतवाली जौनपुर*
1- मु 0 अ0 सं0 119/24 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर
2- मु0 अ0 सं0 121/24 धारा 9/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली जौनपुर
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –*
1-प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र थाना कोतवाली जौनपुर
2- उ0 नि0 ओम प्रकाश पाण्डेय चौकी प्रभारी भण्डारी थाना कोतवाली जौनपुर
3 उ0नि0 राजेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी सरायपोख्ता कोतवाली जौनपुर
4-उ0 नि0 संजय ओझा चौकी प्रभारी पुरानी बाजार थाना कोतवाली जौनपुर
5-उ0 नि0 कंचन पाण्डेय चौकी प्रभारी शंकरमण्डी थाना कोतवाली जौनपुर
6-. का0 विनय कुमार सिंह थाना कोतवाली जौनपुर
7-. का0 शुभम कुमार सिंह थाना कोतवाली जौनपुर
8- का0 दिनेश प्रसाद थाना कोतवाली जौनपुर
Comments