ब्रेकिंग न्यूज़.. पूर्व सांसद धनंजय सिंह के समर्थक अनीस अली हाशमी की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या।
जौनपुर मंगलवार शाम पूर्व सांसद धनंजय सिंह करीबी समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह वारदात धनंजय सिंह के घर से करीब 2 किमी दूर रीठी बाजार के पास हुई है। 3 लोगों ने घेरकर अनीस खान को गोली मारी, घटना की ख़बर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर घायल को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी समर्थक अनीस हाशमी पुत्र स्व हनीफ हाश्मी निवासी रिठी थाना सिकरारा को 3 लोगों ने उस समय गोली मारी जब वह सामान लेने रीठी बाजार जा रहे थे। शाम को करीब 7:00 बजे हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। आनन-फानन में अनीस को सिकरारा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद सिकरारा थाना इलाके के रीठी गांव में भारी संख्या में फोर्स की तैनात की गई है आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह के मीडिया प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि अनीस हाशमी लंबे समय से धनंजय सिंह के समर्थक थे,वह हर चुनाव में उनके साथ रहते थे, बूथ स्तर के चुनाव का कामकाज देखते थे, हत्या क्यों की गई ये जांच का विषय है।
बता दे बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह रेड्डी को जौनपुर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। श्रीकला सिंह रेड्डी के बीएसपी उम्मीदवार घोषित होने के कुछ ही घंटों के भीतर ही धनंजय सिंह के करीबी समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए रीठी गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Comments