पत्रकार की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अशोक सिंह , परिजन को दिया 50,000 का चेक

पत्रकार की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे अशोक सिंह , परिजन को दिया 50,000 का चेक

परिवार को चेक देते अशोक सिंह 


जौनपुर। स्थानीय नगर के पुरानी बाजार ओम शांति गली निवासी पत्रकार रविशंकर वर्मा का निधन पिछले माह 18 फरवरी को हो गया था। रविवार को समाज विकास क्रांति पार्टी (एसवीकेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह परिजनों से मिले। आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही पत्रकार की पत्नी को 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। दुःख की घड़ी में हर वक्त खड़े रहने का आश्वासन देते हुये कहा कि पत्रकार समाज का प्रहरी होता है। वह सबसे लड़कर सच्चाई के साथ खड़ा रहता है लेकिन जब खुद उसके ऊपर विपदा आती है तो समाज के तमाम तबके जिनके लिए वह लड़ता है, साथ छोड़ देते हैं। मुझे जैसे ही सूचना मिली, मैं परिवार संग खड़ा होने आ गया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?