ब्लड बैंक प्रभारी बनाए गए वरिष्ठ सर्जन डॉ सैफ खान।

ब्लड बैंक प्रभारी पद से हटाए गए : डॉ श्यानदास।

ब्लड बैंक प्रभारी बनाए गए वरिष्ठ सर्जन डॉ सैफ खान




जौनपुर:- अमर शहीद उमानाथ सिंह ज़िला चिकित्सालय में एक नर्स पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप से घिरे डॉ श्यानदास को ब्लड बैंक के प्रभारी पद से हटा दिया गया। यह कार्रवाई तीन सदस्यीय जांच कमेटी की आख्या के आधार पर की गई है। कार्रवाई जिला पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ के.के राय ने की। अब नए ब्लड बैंक प्रभारी के रूप में डॉ सैफ़ खान को ज़िम्मेदारी दी गई है।

ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ दास पर एक स्टाफ नर्स ने अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी। साथ ही नर्स ने विभागीय अधिकारियों को भी शिकायती

पत्र दिया था। ऐसे में सीएमएस ने जांच के लिए तीन डॉक्टरों की टीम गठित की। इसमें डॉ. नरेंद्र बहादुर सिंह,डा.एके अग्रवाल व डा.नविता पांडेय रहीं।


टीम ने जांच के दौरान पाया कि डॉ.श्यानदास अपनी भाषा का सही ढंग से प्रयोग नहीं किए। टीम ने सीएमएस को आख्या भेजी। इस पर सीएमएस ने डा.श्यानदास को ब्लड बैंक प्रभारी पद से हटा दिया। सीएमएस ने कहा कि अब डा.श्यानदास साधारण डॉक्टर की तरह कार्य देखेंगे। इसके अलावा पैथालाजी,आरटीपीसीआर का कार्य देखेंगे। डा.सैफ खान को ब्लड बैंक का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?