वन माफ़ियाओ ने कटवाया हरा सेमर का 20 पेड़

वन माफ़ियाओ ने कटवाया हरा सेमर का 20 पेड़



केराकत। क्षेत्र के ग्राम तेजपुर में मंगलवार को पुर्वान्ह वन माफियाओं ने अईलीपुर नाले में स्वतः उगे सेमर के विशाल हरे वृक्षों को अवैध तरीके से काटकर उठा ले गये। गौरतलब है कि उक्त वन माफ़ियाओ ने प्रातः ही सोलह टायर की भारी भरकम ट्रक और क्रेन के साथ मौके पर पहुंच कर हरे सेमर की लकड़ी को ले जाने के लिये ट्रक में लादना शुरू कर दिया। वही उक्त सेमर की लकड़ी के कटान के सम्बन्ध में वनाधिकार अमित कुमार से इस सम्बन्ध में कहा कि सेमर की लकड़ी नियमावली के आधार पर कटान हो सकती हैं। वही नाले के खाते की जमीन में स्वतः उगे पेड़ की कटाई पर कुछ भी बोलने से कतराते रहे। इलाकाई पुलिसकर्मियों को सूचना के बाद भी वन माफ़ियाओ ने देर शाम तक सेमर की लकड़ी ट्रक में लादकर चम्पत हो गये।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी

आईपीएस अधिकारी की पहली ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप, जांच की मांग