जनता का प्यार देख़ कर बसपा ने 73 लोकसभा सीट से श्रीकलां रेड्डी को बनाया उम्मीदवार।
जौनपुर से बसपा ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकलां रेड्डी को अपना प्रत्याशी बनाया है ।श्रीकलां रेड्डी वर्तमान में जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर असिन है और अब लोकसभा चुनाव में वह हाथी पर सवार होकर वोट मांगती हुई नजर आयेगी गौरतलब है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी वर्ष 2009 में बसपा के टिकट पर ही सांसद चुने गए थे और 15 वर्षों के बाद उनकी पत्नी श्रीकलां रेड्डी को बसपा ने एक बार फिर अपना प्रत्याशी बनाया है।
फ़ाइल फोटो धनंजय सिंह पत्नी श्रीकलां रेड्डी धनंजय |
कौन है श्रीकलां रेड्डी जानिए.. श्रीकला का ताल्लुक तेलंगाना प्रांत के रईस सियासी परिवार से है और उनके पिता स्वर्गीय जितेंद्र रेड्डी नलगोंडा जिले की कोऑपरेटिव के अध्यक्ष रह चुके हैं। श्रीकला के पिता तेलंगाना की हुजूरनगर विधानसभा सीट से निर्दल विधायक भी रहे हैं। उनकी माता ललिता रेड्डी पैतृक गांव और रत्नावरम की सरपंच रह चुकी हैं। श्रीकला अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। श्रीकला ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई चेन्नई से पूरी की और इसके बाद उन्होंने हैदराबाद से बीकॉम किया। ग्रेजुएशन के बाद अमेरिका से आर्किटेक्चर इंटीरियर डिजाइनर का कोर्स किया और फिर इंटीरियर डिजाइनिंग के बिजनेस में ही उतर पड़ीं।(बसपा से सांसद रह चुके बाहुबली धनंजय सिंह और श्रीकला रेड्डी ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में शादी करने के बाद भारत आकर भी फेरे लिए थे। उसके बाद लखनऊ में भव्य रिसेप्शन दिया गया था। शादी के बाद श्रीकला भी राजनीति में उतर आई हैं। वह ₹ जौनपुर से निर्दलीय जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत कर इतिहास रचने में कामयाब रही है और अब सांसद बनने के सफर पर निकल पड़ी है.
Comments