Posts

Showing posts from February, 2024

जौनपुर बक्सा थाना क्षेत्र में ऑटो बोलेरो की में आटो चालक गंभीर

Image
ऑटो बोलेरो की टक्कर में आटो चालक गंभीर जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा मार्ग पर बोलेरो की आटो से आमने-सामने हुई टक्कर में आटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार वाराणसी में चल रहा है सूत्रों के मुताबिक मंगलवार करीब 12 बजे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी आटो चालक राम मूरत यादव पुत्र रामपलट यादव 40 वर्ष बक्सा थाना क्षेत्र के नौपेड़वां में सवारी छोड़ कर ऑटो लेकर वापस लौट रहा था उसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो ने आटो में टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानी लोगों ने 108 नंबर एम्बुलेस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

*एक को ट्रेन से धकेला गया, दूसरा हुआ अचेत।*

Image
*एक को ट्रेन से धकेला गया, दूसरा हुआ अचेत। जौनपुर। जौनपुर भंडारी जंक्शन प्लेटफार्म पर एक युवक को पटना इंदौर ट्रेन से धकेला गया। दूसरा ट्रेन की प्रतीक्षा करते समय संदिग्ध अवस्था में हुआ अचेत दोनों को देखने के लिए प्लेटफार्म पर अच्छे खासे यात्रियों की लग गई भीड़ पुलिस ने समझा बुझा कर सभी को हटाया। सूत्रों द्वारा बताया गया कि सोमवार लगभग 7:15 पर पटना से इंदौर जाने वाली ट्रेन नंबर 19322 जौनपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आकर ठहरने के बाद जैसे ही चलना शुरू हुई ट्रेन  के एसी कोच में सवार रहे एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति को दो की संख्या में युवकों ने उसे ट्रेन से नीचे धकेल दिया। जिसके चलते व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर एक पर गिरकर मामूली रूप से जख्मी भी हुआ और कुछ समय पड़ा रहा। दूसरी तरफ बताया गया कि प्लेटफार्म नंबर एक के ही पार्सल घर के पास काफी समय से बैठकर किसी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहा युवक संदिग्ध व्यवस्था में अचानक  बेहोश होकर फर्श पर गिरकर अचेत हो गया। हालांकि यह दोनों घटनाओं को देखने के लिए काफी संख्या में ट्रेन से उतरे और प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों समेत अन्य लोगों की भीड़ एकत्रि...

*ब्रेकिंग-न्यूज़.. जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राली और रोडवेज में भिड़ंत 5 श्रमिकों की घटना स्थल पर हुई मौत, दो की हालत गंभीर।

Image
जौनपुर प्रयागराज मार्क पर सड़क हादसे में पांच श्रमिको को मौत, दो गंभीर। जौनपुर प्रयागराज मार्ग पर सरकारी रोडवेज और ट्रैक्टर ट्राली में भिड़ंत पांच श्रमिको की मौत, दो की हालत गंभीर। जौनपुर। रोडवेज बस और ट्रैक्टर की भिड़ंत में पांच श्रमिकों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो श्रमिक जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि रविवार रात्रि लगभग 11:15 बजे प्रयागराज की तरफ से देवरिया जा रही उत्तर प्रदेश परिवहन की बस से ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। ट्रैक्टर कहीं से ढलाई करके वापस लौट रहा था। ट्रैक्टर पर कई श्रमिक सवार थे। बस और ट्रैक्टर की टक्कर होने के बाद मौके पर की पांच श्रमिकों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ट्रैक्टर के नीचे दबी हुई लाशों को पुलिस ने बाहर निकाला और घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। ट्रैक्टर के नीचे दब कर मरने वाले श्रमिकों में अभी कई लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। जिस समय यह दुर्घटना घटी उसे समय ग्रामीण गहरी नींद में सो रहे थे। लेकिन जैसे ही...

शाहगंज में फिर एक बार चिकित्सक व अस्पताल कर्मियों की लापरवाही पर उठा सवाल।

Image
सीएमओ के आदेश पर डा नीना तीवर के चिकित्सालय पहुंचीं स्वास्थ्य टीम  प्रभारी अधीक्षक डा. राकेश कुमार ने की जांच पड़ताल ! शाहगंज/जौनपुर : नगर के आजमगढ़ मार्ग पर डा नीना तीवर के चिकित्सालय में हुये प्रसुता की मौत के बाद सीएमओ डा लक्ष्मी सिंह के आदेश पर जांच करने पहुंचे। 26 वर्षीया प्रसुता रेनू यादव की देर रात डा नीना तीवर के हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हंगामे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्ट मार्टम भेजा है। परिजनों का आरोप है कि डाक्टर व अप्रशिक्षित स्टाफ की लापरवाही जच्चा-बच्चा की मौत हुई। इस बाबत जहां पुलिस को तहरीर सौंपा गया है वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा लक्ष्मी सिंह से शिकायत की गई। जिसके बाद सीएमओ ने चिकित्सालय जांचने का निर्देश दिया।  चिकित्सा अधीक्षक डा रफिक फारुकी के छुट्टी पर होने के कारण प्रभारी अधीक्षक डा राकेश कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों संग चिकित्सालय पहुंच डाक्टर से पूछताछ किया। इस बाबत डा राकेश कुमार ने बताया कि डा नीना तीवर से घटना के परिप्रेक्ष्य में बात की गयी हैं। रिपोर्ट बना सीएमओ को भेजा जायेगा।

*युवा ही इस देश का भविष्य 2024 की सफलता युवाओं पर:- राकेश मौर्या*

Image
 *युवाओं के बल पर ही मिली ये ज़िम्मेदारी, नेतृत्व के विश्वाश पर खरा उतरने का करूंगा प्रयास:- अशोक नायक* *युवा ही इस देश का भविष्य 2024 की सफलता युवाओं पर:- राकेश मौर्या* *समाजवादी विचारधारा से ओत प्रोत है अशोक नायक:- लालबहादुर यादव* समाजवादी पार्टी यूथ विंग समाजवादी युवजन सभा के नवमनोनीत जिलाध्यक्ष अशोक यादव नायक के प्रथम जनपद आगमन पर अल्फस्टीनगंज स्थित ज़िला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। लखनऊ से चलकर के जनपद आए युवजन सभा के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष अशोक नायक का जनपद के बॉर्डर बदलापुर, सिंगरामऊ, धनियामऊ, नौपेड़वां, नईगंज और शहर स्थित जिला कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया। काफिले में युवाओं का हुजूम गगन भेदी नारे लगाकर भव्य स्वागत कर रहा था। ज़िला कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव नायक ने कहा कि जिस भरोसे और विश्वास के साथ राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व ने मुझे ये ज़िम्मेदारी दी है उस पर पूर्ण रूप से खरा उतरने का प्रयास करूंगा। नायक ने कहा कि 60 प्रतिशत युवा इस देश...

पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

Image
*पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।* जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के सदस्यों ने आज महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देकर रायबरेली में हुए पत्रकार के साथ अभद्रता की निंदा किया वी न्याय की मांग की । ज्ञातव्य हो की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रायबरेली में इंडिया न्यूज के पत्रकार शिव प्रसाद यादव द्वारा पूछे गए एक सवाल से तिलमिलाए राहुल गांधी ने उस पत्रकार से उसकी जाति पूछी। कहा कि तुम एस सी हो, ओबीसी हो तुम्हारी जाती क्या है और तुम्हारे चैनल का मालिक कौन है। उनके तेवर से कांग्रेस के कारकर्ताओ ने पत्रकार को पीट दिया, जिससे उसको चोटे आई है। दिए गए ज्ञापन में यह मांग की गई कि पत्रकार के साथ न्याय किया जाय। जिससे प्रकार आत्मसम्मान के साथ निर्भय होकर कार्य करे सके। इस मौके पर संजय अस्थाना,हसनैन कमर दीपू, देवेंद्र खरे, अजीत गिरि , शशिराज सिन्हा, सुशील स्वामी, जुबेर अहमद, विरेंद्र पांडेय, संजय चौरसिया, अजीत बादल, वीरेंद्र सिंह, रोहित चौबे, अंकित मिश्र, आमिर, उस्मान , मनीष श्रीवास्त...

थाना शाहगंज पुलिस द्वारा चोरी का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद*

Image
*थाना शाहगंज पुलिस द्वारा चोरी का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद*          डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज व थानाध्यक्ष शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 20.02.2024 को थाना स्थानीय के उ0नि0 मनोज कुमार पाण्डेय मय हमराहियान द्वारा सन्दिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग के दौरान 03 अभियुक्तगण 1. दिवाकर सिंह पुत्र स्व0 राम उदय सिंह उम्र 28 वर्ष 2. कौशल चौहान पुत्र स्व0 लाल चौहान उम्र 38 वर्ष 3. गौतम कुमार पुत्र हालिब उम्र 22 वर्ष नि0गण ग्राम परासिन थाना शाहगंज जौनपुर को परासिन तिराहे समय 4.50 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया 

थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने 1.100 किग्रा गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*

Image
*थाना गौराबादशाहपुर पुलिस ने 1.100 किग्रा गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार-* डा. अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री बृजेश कुमार के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी केराकत श्री गौरव कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष श्री चन्दन कुमार राय के नेतृत्व मे थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर अभियुक्त सेवालाल यादव पुत्र राममुरत यादव निवासी सुरैला थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ दिनांक 17.02.2024 को तारा उमरी सुरैला मोड़ के पास से हिरासत पुलिस में लेकर मु0अ0सं0 35/2024 धारा 8/20 NDPS ACT थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

शोधन प्लांट के उचित रख रखाव और सुचारू रूप से संचालन के लिए नगर में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों को नामित करने की योजना बनाई जा रही है।

Image
आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को अमृत योजना के अंतर्गत बने 32 के० एल० डी० क्षमता वाले फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट के कार्यक्रम अधिकारी ई० मनीष मिश्रा , नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ,  सफाई निरीक्षक अवधेश कुमार, ट्रांसपोर्ट प्रभारी अनिल कुमार यादव, अमृत योजना से यू आई एस घनश्याम अग्रहरी एवं स्वच्छ भारत अभियान की डी पी एम खुशबू यादव ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। प्लांट में नगर से विभिन्न स्थानों से सेप्टिक टैंको से स्लज ला कर शोधित किया जाना शुरू कर दिया गया है। ई मनीष मिश्रा ने नगर पालिका परिषद जौनपुर में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सेप्टिक टैंको के सफाई का प्लान तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जिसमें सभी घरों, व्यवसायिक भवनों, सरकारी भवनों, हाउसिंग कॉलोनी , सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय के सेप्टिक टैंको की सफाई के लिए चर्चा की गई। अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने डीस्लजिंग प्लान तैयार कर उसको जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन के निर्देश जारी किए। शोधन प्लांट के उचित रख रखाव और सुचारू रूप से संचालन के लिए नगर में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों को ...

*अभिषेक सिंह आईएस द्वारा चलाया गया विकसित भारत चैलेंज की दूसरी विजेता बनी- प्रियंका*

Image
अभिषेक सिंह आईएस द्वारा चलाया गया विकसित भारत चैलेंज की दूसरी विजेता बनी- प्रियंका सोमवार को जौनपुर में विकसित भारत चैलेंज की दूसरी विजेता सुश्री प्रियंका पुत्री शितांशु गुप्ता को अभिषेक सिंह आईएस ने उनके आवास ओलन्दगंज जाकर विकास रथ इलेक्टिक स्कूटी प्रदान किया। इस मौके पर ढोल - नगाड़ों से अभिषेक सिंह का स्वागत किया गया। प्रियंका स्कूटी प्रकार बहुत खुश हुई। प्रियंका द्वारा बनाया गया वीडियो रील में देश कि उपलब्धियों के साथ 2047 के विकसित भारत की तस्वीर बताई गई।प्रियंका के परिवार समेत मोहल्ले के छोटे बच्चे भी उत्साहित दिखें सभी ने पूछने पर बताया कि उन्होने यह विडियो देखी है और ये इससे काफ़ी प्रभावित हुए है. अभिषेक सिंह आईएस ने बताया कि विकासरथ की यही मंशा है कि समाज में देश की उपलब्धियों के प्रति और विकसित होने की क्षमता को लेकर जागरूकता पैदा की जा सके,अभिषेक सिंह ने प्रियंका के उज्जवल भविष्य की मगलकामनाएं की।और यह जागरूकता आगे भी चलता रहेगा।  इस अवसर पर भाजपा नेता आशीष गुप्ता,राहुल गुप्ता, आर सी गुप्ता,वैभव सिंह, वी डी एस मोटर्स के अधिष्ठाता सर्वेश सिंह,अभिनव मिश्रा एडवोकेट,शिवम ...

थाना जफराबाद पुलिस द्वारा 06 चोरो को किया गया गिरफ्तार

Image
*थाना जफराबाद पुलिस द्वारा 06 चोरो को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 20 ई रिक्शा बैटरी, 01 तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 3430 रू0 नगद, 08 मोबाइल, एक स्कार्पियो सफेद रंग, एक मोटर साइकिल टीवीएस बरामद।*  डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह मय हमराह थाना जफराबाद की पुलिस फोर्स के आज दिनांक-13.02.2024 को बेलाव घाट पुल के पास से मुखबीर की सूचना पर सड़क के दोनो तरफ पुलिस टीम बनाकर घेरा बन्दी करके पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्तगण 1. सलमान खान पुत्र हसरत अली निवासी महरापुर कलीचाबाद थाना बक्शा जौनपुर 2.मोनू गौड़ पुत्र भोला गौड़ निवासी निवासी महरापुर कलीचाबाद थाना बक्शा जौनपुर 3.रमेश चौहान पुत्र राजपति चौहान निवासी कलीचाबाद थाना लाईन बाजार जनपद जौनपुर 4.सुल्तान पुत्र मोहम्मुद्दीन निवासी तरबकाजी थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ 5. सौकिन पुत्र रूस्तम निवासी कटघरा थाना कोतवाली जौ...

हिंदुस्तान मानवाधिकार संस्था के जौनपुर जिला कार्यालय में एक आवश्यक बैठक,

Image
 जौनपुर!  हिंदुस्तान मानवाधिकार संस्था के जौनपुर जिला कार्यालय में एक आवश्यक बैठक,  पंजाब नैशनल बैंक के पूर्व प्रबंधक एवम  समाज सेवी ज्ञान कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक में हिन्दुस्तान मानवाधिकार संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।इस अवसर पर जौनपुर दिवानी न्यायालय के  एडवोकेट सकलैन हैदर को  उत्तर प्रदेश प्रभारी वकार हुसैन के  अनुमोदन पर  संस्था का लीगल एडवाइजर एवम प्रभारी जिला वाराणसी नियुक्त किया  गया। प्रिंट  और सोशल मीडिया के माध्यम से  श्री सकलैन की नियुक्ति  की सूचना  समस्त सरकारी संस्थानों, विशेष कर  थानों को दे दी गई है।

समाजवादी पार्टी की जुझारू संघर्ष शील सपा नेत्री महिला अध्यक्ष डॉ शबनम नाज़ को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राज्य कार्यकारणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया

Image
 समाजवादी पार्टी की जुझारू संघर्ष शील सपा नेत्री महिला अध्यक्ष डॉ शबनम नाज़ को पार्टी के प्रति मेहनत वफादारी को देखते हुए  राष्टीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी की स्वीकृति से समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मो0 शकील नदवी जी ने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राज्य कार्यकारणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया दुआ आशीर्वाद मिला डॉ शबनम नाज़ ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व और समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष का बहुत बहुत शुक्रिया धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस आशा विश्वास से राष्टीय अध्यक्ष, प्रदेश नेतृत्व जो जिम्मेदारी दी गई है समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने के साथ साथ आगामी लोकसभा 2024 के लक्ष्य की गतिशीलता बढ़ाने में अपनी जिम्मेदारियों को कर्मठता ईमानदारी से पूरा करुगी ,,, विशेष कर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव/कार्यालय प्रभारी शाह आलम जी राष्टीय प्रवक्ता मो0आजम खान जी का आभार,,,, डॉ शबनम नाज़ के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की...

जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ के द्वारा शुक्रवार देर रात रात्रिकालीन सफाई अभियान की शुरुआत की गई।

Image
  जौनपुर – जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ के द्वारा शुक्रवार देर रात रात्रिकालीन सफाई अभियान की शुरुआत की गई। जिलाधिकारी ने चहारसू चौराहे पर झाड़ू लगाकर सफाई/स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से रात में सफाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने रोडवेज परिसर, कलेक्ट्रेट परिसर, ओलन्दगंज, सद्भावना पुल, चहारसू चौराहा, रेलवे स्टेशनो, सब्जी मंडी सहित नगर के प्रमुख चौराहों एवं अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर नियमित रूप से साफ-सफाई के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका जौनपुर पवन कुमार को दिए। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि व्यापारियों, आमजन को अच्छी सुविधाएं मिले, गंदगी से निजात मिले, नगर पालिका व ग्राम पंचायत में साफ-सफाई रहेगी तो बीमारियों का प्रसार भी कम होगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से भी अपील किया है कि सफाई को अपने दिनचर्या में शामिल करें और जनपद को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें, साफ-सफाई हम सबकी जिम्मेदारी है, सभी को श्रम दान करने को भी कहा। रात्रि कालीन सफाई के लिए 40 सफाई कर्मी, 2 सेनेटरी इंस्पेक्टर और 2 सुपरवाइजर लगाए गए है। इस अवसर...