शाहगंज में फिर एक बार चिकित्सक व अस्पताल कर्मियों की लापरवाही पर उठा सवाल।

सीएमओ के आदेश पर डा नीना तीवर के चिकित्सालय पहुंचीं स्वास्थ्य टीम 

प्रभारी अधीक्षक डा. राकेश कुमार ने की जांच पड़ताल !



शाहगंज/जौनपुर : नगर के आजमगढ़ मार्ग पर डा नीना तीवर के चिकित्सालय में हुये प्रसुता की मौत के बाद सीएमओ डा लक्ष्मी सिंह के आदेश पर जांच करने पहुंचे।

26 वर्षीया प्रसुता रेनू यादव की देर रात डा नीना तीवर के हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हंगामे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्ट मार्टम भेजा है। परिजनों का आरोप है कि डाक्टर व अप्रशिक्षित स्टाफ की लापरवाही जच्चा-बच्चा की मौत हुई। इस बाबत जहां पुलिस को तहरीर सौंपा गया है वहीं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा लक्ष्मी सिंह से शिकायत की गई। जिसके बाद सीएमओ ने चिकित्सालय जांचने का निर्देश दिया। 

चिकित्सा अधीक्षक डा रफिक फारुकी के छुट्टी पर होने के कारण प्रभारी अधीक्षक डा राकेश कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों संग चिकित्सालय पहुंच डाक्टर से पूछताछ किया। इस बाबत डा राकेश कुमार ने बताया कि डा नीना तीवर से घटना के परिप्रेक्ष्य में बात की गयी हैं। रिपोर्ट बना सीएमओ को भेजा जायेगा।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी

आईपीएस अधिकारी की पहली ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप, जांच की मांग