हिंदुस्तान मानवाधिकार संस्था के जौनपुर जिला कार्यालय में एक आवश्यक बैठक,

 जौनपुर!  हिंदुस्तान मानवाधिकार संस्था के जौनपुर जिला कार्यालय में एक आवश्यक बैठक, 



पंजाब नैशनल बैंक के पूर्व प्रबंधक एवम  समाज सेवी ज्ञान कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई, बैठक में हिन्दुस्तान मानवाधिकार संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।इस अवसर पर जौनपुर दिवानी न्यायालय के  एडवोकेट सकलैन हैदर को  उत्तर प्रदेश प्रभारी वकार हुसैन के  अनुमोदन पर  संस्था का लीगल एडवाइजर एवम प्रभारी जिला वाराणसी नियुक्त किया  गया। प्रिंट  और सोशल मीडिया के माध्यम से  श्री सकलैन की नियुक्ति  की सूचना  समस्त सरकारी संस्थानों, विशेष कर  थानों को दे दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर नगर पालिका परिषद में अमृत मित्र योजना के तहत महिलाओं को दिया गया फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के ओ एंड एम का प्रशिक्षण

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

भैंस-बकरी चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी से मिले 8000 रुपये बरामद