थाना जफराबाद पुलिस द्वारा 06 चोरो को किया गया गिरफ्तार

*थाना जफराबाद पुलिस द्वारा 06 चोरो को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 20 ई रिक्शा बैटरी, 01 तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 3430 रू0 नगद, 08 मोबाइल, एक स्कार्पियो सफेद रंग, एक मोटर साइकिल टीवीएस बरामद।* 



डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक(नगर) के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह मय हमराह थाना जफराबाद की पुलिस फोर्स के आज दिनांक-13.02.2024 को बेलाव घाट पुल के पास से मुखबीर की सूचना पर सड़क के दोनो तरफ पुलिस टीम बनाकर घेरा बन्दी करके पुलिस टीम के द्वारा अभियुक्तगण 1. सलमान खान पुत्र हसरत अली निवासी महरापुर कलीचाबाद थाना बक्शा जौनपुर 2.मोनू गौड़ पुत्र भोला गौड़ निवासी निवासी महरापुर कलीचाबाद थाना बक्शा जौनपुर 3.रमेश चौहान पुत्र राजपति चौहान निवासी कलीचाबाद थाना लाईन बाजार जनपद जौनपुर 4.सुल्तान पुत्र मोहम्मुद्दीन निवासी तरबकाजी थाना देवगाँव जनपद आजमगढ़ 5. सौकिन पुत्र रूस्तम निवासी कटघरा थाना कोतवाली जौनपुर 6.चन्द्रसेन चौहान उर्फ रवि पुत्र राजकुमार चौहान उर्फ झूल्लर निवासी ग्राम हकारीपुर थाना बक्शा जनपद जौनपुर को मु0अ0सं0 28/2024 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना जफराबाद जनपद जौनपुर, 2.मु0अ0सं0 29/204 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना जफराबाद जनपद जौनपुर, 3.मु0अ0सं0 30/204 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना जफराबाद जनपद जौनपुर में चोरी गयी 20 ई-रिक्शा की बैट्रिया तथा एक 315 बोर का तमचा व एक 315 बोर का कारतूस तथा चोरी कीघटना मे प्रयुक्त एक सफेद स्कार्पियो नं0 UP32CP4404 व एक मोटरसाइकिल नं0 UP62CH-8631 व 08 मोबाइल फोन तथा 3430 रूपया नगद बरामद हुआ । बरामद तमंचा के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियुक्त सलमान खान पुत्र हसरत अली निवासी महरापुर कलीचाबाद थाना बक्शा जौनपुर के विरूद्ध मु0अ0सं0 31/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही। 



Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?