*अभिषेक सिंह आईएस द्वारा चलाया गया विकसित भारत चैलेंज की दूसरी विजेता बनी- प्रियंका*

अभिषेक सिंह आईएस द्वारा चलाया गया विकसित भारत चैलेंज की दूसरी विजेता बनी- प्रियंका



सोमवार को जौनपुर में विकसित भारत चैलेंज की दूसरी विजेता सुश्री प्रियंका पुत्री शितांशु गुप्ता को अभिषेक सिंह आईएस ने उनके आवास ओलन्दगंज जाकर विकास रथ इलेक्टिक स्कूटी प्रदान किया। इस मौके पर ढोल - नगाड़ों से अभिषेक सिंह का स्वागत किया गया। प्रियंका स्कूटी प्रकार बहुत खुश हुई। प्रियंका द्वारा बनाया गया वीडियो रील में देश कि उपलब्धियों के साथ 2047 के विकसित भारत की तस्वीर बताई गई।प्रियंका के परिवार समेत मोहल्ले के छोटे बच्चे भी उत्साहित दिखें सभी ने पूछने पर बताया कि उन्होने यह विडियो देखी है और ये इससे काफ़ी प्रभावित हुए है. अभिषेक सिंह आईएस ने बताया कि विकासरथ की यही मंशा है कि समाज में देश की उपलब्धियों के प्रति और विकसित होने की क्षमता को लेकर जागरूकता पैदा की जा सके,अभिषेक सिंह ने प्रियंका के उज्जवल भविष्य की मगलकामनाएं की।और यह जागरूकता आगे भी चलता रहेगा। 

इस अवसर पर भाजपा नेता आशीष गुप्ता,राहुल गुप्ता, आर सी गुप्ता,वैभव सिंह, वी डी एस मोटर्स के अधिष्ठाता सर्वेश सिंह,अभिनव मिश्रा एडवोकेट,शिवम सिंह,करण सिंह,सलमान शेख, आदित्य,सभासद] अंकित सिंह बिट्टू, प्रत्रकार मधुकर तिवारी व गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी

आईपीएस अधिकारी की पहली ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप, जांच की मांग