समाजवादी पार्टी की जुझारू संघर्ष शील सपा नेत्री महिला अध्यक्ष डॉ शबनम नाज़ को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राज्य कार्यकारणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया

 समाजवादी पार्टी की जुझारू संघर्ष शील सपा नेत्री महिला अध्यक्ष डॉ शबनम नाज़ को पार्टी के प्रति मेहनत वफादारी को देखते हुए 



राष्टीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी की स्वीकृति से समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष माननीय मो0 शकील नदवी जी ने समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राज्य कार्यकारणी में प्रदेश सचिव नामित किया गया दुआ आशीर्वाद मिला डॉ शबनम नाज़ ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व और समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष का बहुत बहुत शुक्रिया धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस आशा विश्वास से राष्टीय अध्यक्ष, प्रदेश नेतृत्व जो जिम्मेदारी दी गई है समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने और संगठन को मजबूत करने के साथ साथ आगामी लोकसभा 2024 के लक्ष्य की गतिशीलता बढ़ाने में अपनी जिम्मेदारियों को कर्मठता ईमानदारी से पूरा करुगी ,,, विशेष कर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव/कार्यालय प्रभारी शाह आलम जी राष्टीय प्रवक्ता मो0आजम खान जी का आभार,,,, डॉ शबनम नाज़ के प्रदेश सचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर सभी ने राष्टीय नेतित्व के इस निर्णय के लिए धन्यवाद करते हुए सराहना की,,,,इससे पूर्व डॉ शबनम नाज़ महिला सभा की 18 वर्षों से सेअध्यक्ष रही और पार्टी को मजबूत करती रही बधाई देने में जिला अध्यक्ष राकेश मौर्या ,पूर्व जिला अध्यक्ष लालबहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, जफराबाद चेयरमैन सरफराज खान,जमाल अहमद , पूर्व मंत्री ललई यादव, मल्हनी विधायक लकी यादव जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ,अनवारूल गुड्डू, लाल मोहम्मद,आरिफ हबीब , कमाल आज़मी, इरशाद मंसूरी ,अजहर रहमान, अल्माश सिद्दीक़ी ,रुखसार अहमद,शेखू हीरा लाल विश्वकर्मा सुहेल अंसारी सुरेन्द्र सोनकर सरताज बानो मंजूर आलम सभी नेता कार्यकर्ता गढ़,,,,,

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?