पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
*पत्रकारों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।*
जौनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के सदस्यों ने आज महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देकर रायबरेली में हुए पत्रकार के साथ अभद्रता की निंदा किया वी न्याय की मांग की । ज्ञातव्य हो की भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रायबरेली में इंडिया न्यूज के पत्रकार शिव प्रसाद यादव द्वारा पूछे गए एक सवाल से तिलमिलाए राहुल गांधी ने उस पत्रकार से उसकी जाति पूछी। कहा कि तुम एस सी हो, ओबीसी हो तुम्हारी जाती क्या है और तुम्हारे चैनल का मालिक कौन है। उनके तेवर से कांग्रेस के कारकर्ताओ ने पत्रकार को पीट दिया, जिससे उसको चोटे आई है। दिए गए ज्ञापन में यह मांग की गई कि पत्रकार के साथ न्याय किया जाय। जिससे प्रकार आत्मसम्मान के साथ निर्भय होकर कार्य करे सके।
इस मौके पर संजय अस्थाना,हसनैन कमर दीपू, देवेंद्र खरे, अजीत गिरि , शशिराज सिन्हा, सुशील स्वामी, जुबेर अहमद, विरेंद्र पांडेय, संजय चौरसिया, अजीत बादल, वीरेंद्र सिंह, रोहित चौबे, अंकित मिश्र, आमिर, उस्मान , मनीष श्रीवास्तव, तामीर हसन शिबू, सुधाकर शुक्ला सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।
Comments