शोधन प्लांट के उचित रख रखाव और सुचारू रूप से संचालन के लिए नगर में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों को नामित करने की योजना बनाई जा रही है।
आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को अमृत योजना के अंतर्गत बने 32 के० एल० डी० क्षमता वाले फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट का सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट के कार्यक्रम अधिकारी ई० मनीष मिश्रा , नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ,
सफाई निरीक्षक अवधेश कुमार, ट्रांसपोर्ट प्रभारी अनिल कुमार यादव, अमृत योजना से यू आई एस घनश्याम अग्रहरी एवं स्वच्छ भारत अभियान की डी पी एम खुशबू यादव ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। प्लांट में नगर से विभिन्न स्थानों से सेप्टिक टैंको से स्लज ला कर शोधित किया जाना शुरू कर दिया गया है। ई मनीष मिश्रा ने नगर पालिका परिषद जौनपुर में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सेप्टिक टैंको के सफाई का प्लान तैयार करने का प्रशिक्षण दिया जिसमें सभी घरों, व्यवसायिक भवनों, सरकारी भवनों, हाउसिंग कॉलोनी , सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय के सेप्टिक टैंको की सफाई के लिए चर्चा की गई। अधिशासी अधिकारी पवन कुमार ने डीस्लजिंग प्लान तैयार कर उसको जमीनी स्तर पर कार्यान्वयन के निर्देश जारी किए।
शोधन प्लांट के उचित रख रखाव और सुचारू रूप से संचालन के लिए नगर में कार्यरत स्वयं सहायता समूहों को नामित करने की योजना बनाई जा रही है।
बैठक में एस बी एम और अमृत से खुशबू और घनश्याम ने जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी साझा की।
Comments