जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?

जौनपुर: नगर थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हमाम दरवाजा में एक 18 वर्षीय युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है। रुखसार हैदर के बेटे मोजिज़ हैदर (18)  ने अपने घर के एक कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी। घटना उस समय की बताई जा रही है जब मोजिज़ के माता-पिता, रुखसार हैदर और रज़िया फातिमा, घर को बंद करके बैंक और बाजार के काम से बाहर गए थे।

जब दोनों वापस लौटे और घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद पाया, तो उन्होंने पड़ोसी की छत से घर में दाखिल होकर दरवाजा खोला। जैसे ही वे कमरे में पहुंचे, उन्होंने अपने बेटे को पंखे से लटका पाया। यह दृश्य देखकर परिवार में कोहराम मच गया। तुरंत ही पुलिस को सूचित किया गया और मौके पर पहुंची पुरानी बाजार चौकी की टीम ने घटना स्थल को सुरक्षित कर लिया। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि मौत के कारणों की गहराई से जांच की जा सके।

फिलहाल, पुलिस इस मामले को हत्या या आत्महत्या दोनों संभावनाओं के साथ देख रही है। मोजिज़ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके। मृतक मोजिज़ हैदर पूर्वांचल यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र था, और उसकी मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस अधिकारी अभी भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं और जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है। 

इस दुखद घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है और मोहल्ले में भी सनसनी फैल गई है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर हर पहलू से जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर