Posts

मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Image
जौनपुर: मिशन शक्ति के तहत महिला पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च Indian 24 Circle News जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में "मिशन शक्ति" के तहत महिला सुरक्षा और जागरूकता के उद्देश्य से एक भव्य फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। इस विशेष अभियान के तहत शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों की महिला पुलिस कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर और ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह और सुश्री प्रतिमा वर्मा के पर्यवेक्षण में यह मार्च सम्पन्न हुआ। इस फ्लैग मार्च में कोतवाली, लाइनबाजार, जफराबाद, और महिला थानों की पुलिस बल के साथ-साथ पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइंस की महिला कर्मचारी भी शामिल थीं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।  फ्लैग मार्च पुलिस लाइन से शुरू होकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा, जिसमें चौकी प्रभारी महिला उप निरीक्षक कंचन पाण्डेय, आरती सिंह, महिला थानाध्यक्ष पुष्पा देवी जैसी अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहीं।  मार्च के दौरान महिलाओं को जागरूक करने के लिए संदेश दिए गए और उ...

डेयरी के बॉयलर के फटने से एक महिला की मौत, दूसरी घायल

Image
डेयरी के बॉयलर के फटने से एक महिला की मौत, दूसरी घायल Indian 24 Circle News जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में एक घर में चल रहे डेयरी के बॉयलर के अचानक फटने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे उस समय हुई जब राजेंद्र बिंद नामक व्यक्ति अपने घर में दूध खौलाने के लिए बॉयलर का इस्तेमाल कर रहा था।  धमाका इतना तेज था कि मौके पर 5 फीट गहरा गड्ढा हो गया। बॉयलर का ढक्कन उड़कर राजेंद्र की पत्नी मनीता बिंद का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। वहीं, घटनास्थल से 300 मीटर दूर बैठी सीता देवी के सिर पर बॉयलर के टूटे हुए टुकड़े गिरने से वह भी घायल हो गई। हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस, दमकल और स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंच गई, हालांकि ग्रामीणों ने स्थिति को संभाल लिया था। पुलिस ने मनीता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल सीता देवी का इलाज चल रहा है। ग्राम प्रधान अमर शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मनीता देवी सुबह गोबर लेकर जा रही थीं, तभी भट्ठी में विस्फोट हुआ। सीओ शाहगंज अजीत सिं...

दहेज हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
दहेज हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार Indian 24 Circle News  जौनपुर। थाना लाइनबाजार पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में थाना लाइनबाजार की पुलिस टीम ने इस सफलता को हासिल किया। मुखबिर की सूचना पर थाना लाइनबाजार पुलिस की टीम ने प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे के नेतृत्व में वांछित अभियुक्त संदीप राजभर पुत्र लालचन्द राजभर, निवासी कुद्दुपुर, थाना लाइनबाजार, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी 22 अक्टूबर 2024 को करीब 12:05 बजे कुद्दुपुर तिनपौलिया के पास से की गई। अभियुक्त के खिलाफ मामला संख्या 540/24 के तहत धारा 85/80(2)/238 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध शेष कुमार शुक्ला, हेड कांस्टेबल कृष्णाजी राठौर और हेड कांस्...

बड़े बकायेदारों पर होगी आरसी की कार्यवाही: जिलाधिकारी

Image
बड़े बकायेदारों पर होगी आरसी की कार्यवाही: जिलाधिकारी Indian 24 Circle News जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कर-करेत्तर कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्व वसूली और विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्टांप, राजस्व, परिवहन कर और आबकारी विभागों में वसूली की स्थिति पर चर्चा की और स्टांप व बिक्री कर में सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बड़े बकायेदारों पर जल्द से जल्द आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) की कार्यवाही शुरू की जाए, ताकि लंबित वसूली को समय पर पूरा किया जा सके। इसके साथ ही, उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान अच्छा कार्य करने वाले सभी तहसीलों के 02-02 लाइनमैन को सम्मानित करने की घोषणा की। बैठक के दौरान बिक्री कर विभाग में प्रवर्तन की कार्यवाही में कमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी स्तर पर लम्बित मुकदमों की समीक्षा की और जल्द से जल्द निस्तारण के लिए अभियान चलाने के...

स्वयं के अपहरण की साजिश रचने वाला युवक गिरफ्तार | Indian 24 Circle News

Image
स्वयं के अपहरण की साजिश रचने वाला युवक गिरफ्तार Indian 24 Circle News जौनपुर। थाना सुरेरी पुलिस ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें युवक ने खुद का अपहरण दिखाकर अपने ही परिवार से 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के थाना सुरेरी अंतर्गत हनुमानगंज बाजार निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता ने 19 अक्टूबर 2024 को पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा सूरज गुप्ता (24 वर्ष) 18 अक्टूबर को सुबह 4 बजे टहलने के लिए घर से निकला था और अभी तक वापस नहीं आया है। साथ ही, उसके मोबाइल नंबर से परिवार के व्हाट्सएप पर 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में सुरेरी पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान यह पता चला कि सूरज गुप्ता का किसी ने अपहरण नहीं किया था, बल्कि उसने स्वयं अपने परिवार से फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने सूरज गुप्ता को 22 अक्टूबर 2024 को गांधी घाट पुल के पास हिरापट्टी (मलेथू) से गिरफ्त...

जौनपुर में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर शहीदों को श्रद्धांजलि, स्मृति परेड का आयोजन | Indian 24 Circle News

Image
जौनपुर में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर शहीदों को श्रद्धांजलि, स्मृति परेड का आयोजन Indian 24 Circle News जौनपुर, 21 अक्टूबर 2024 - पुलिस लाइन जौनपुर में आज ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर पुलिसकर्मियों की वीरता और बलिदान को नमन करते हुए स्मृति परेड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन पुलिसकर्मियों को याद किया गया जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति दी।  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने शहीद पुलिसकर्मियों की शौर्य गाथा सुनाते हुए उनके बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि इन पुलिसकर्मियों ने समाज की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और हम सभी को उनके अदम्य साहस से प्रेरणा लेनी चाहिए।  पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ मिलकर "पावन स्मृति पुस्तिका" का वाचन किया, जिसमें शहीद पुलिसकर्मियों की वीरता की कहानियाँ लिखी गई थीं। इस दौरान, शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और पुष्पचक्र अर्पित किए गए।  इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर एवं ग्रामीण), स...

16 दिन बाद अपहृत बालक की सिरकटी लाश मिली, गांव में हड़कंप | Indian 24 Circle News

Image
खुटहन, जौनपुर: 16 दिन बाद अपहृत बालक की सिरकटी लाश मिली, गांव में हड़कंप Indian 24 Circle News खुटहन, जौनपुर के ख्वाजापुर गांव में सोमवार को तालाब में 16 दिन पहले अपहृत बालक की क्षत-विक्षत सिर कटी लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, शव से उठ रही दुर्गंध से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बालक की हत्या दो दिन पहले की गई थी। घटनास्थल पर पहुंची बालक की मां ने उसके कपड़ों से पहचानने के बाद फफक कर रो पड़ी। फ़ाइल फोटो " अरबाज़  गांव के राम जानकी मंदिर के पास खेलते समय 4 अक्टूबर को लापता हुए 6 वर्षीय अरबाज के शव की पहचान करने के बाद ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण शौच के लिए तालाब की तरफ गए थे, जहां उन्हें दुर्गंध का एहसास हुआ। तालाब में एक बालक का धड़ औंधे मुंह पड़ा मिला, जबकि उसका सिर गायब था। ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। सिरविहीन शव को पानी से बाहर निकाला गया और बाद में उसका सिर भी खोज लिया गया।  पुलिस ने घटनास्थल से एक टाइप किया हुआ दो पन्ने का धमकी भरा पत्र बरामद किया, जिसमें पैसे के लेन-देन और बालक के ...