दहेज हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
दहेज हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Indian 24 Circle News
जौनपुर। थाना लाइनबाजार पुलिस ने दहेज हत्या के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में थाना लाइनबाजार की पुलिस टीम ने इस सफलता को हासिल किया।
मुखबिर की सूचना पर थाना लाइनबाजार पुलिस की टीम ने प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे के नेतृत्व में वांछित अभियुक्त संदीप राजभर पुत्र लालचन्द राजभर, निवासी कुद्दुपुर, थाना लाइनबाजार, जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी 22 अक्टूबर 2024 को करीब 12:05 बजे कुद्दुपुर तिनपौलिया के पास से की गई। अभियुक्त के खिलाफ मामला संख्या 540/24 के तहत धारा 85/80(2)/238 बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर दिया है।
पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही
गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध शेष कुमार शुक्ला, हेड कांस्टेबल कृष्णाजी राठौर और हेड कांस्टेबल राकेश विश्वकर्मा शामिल थे। पुलिस टीम ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने इस कार्रवाई की सराहना की और दहेज के मामलों में न्याय दिलाने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
Comments