16 दिन बाद अपहृत बालक की सिरकटी लाश मिली, गांव में हड़कंप | Indian 24 Circle News
खुटहन, जौनपुर: 16 दिन बाद अपहृत बालक की सिरकटी लाश मिली, गांव में हड़कंप
खुटहन, जौनपुर के ख्वाजापुर गांव में सोमवार को तालाब में 16 दिन पहले अपहृत बालक की क्षत-विक्षत सिर कटी लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार, शव से उठ रही दुर्गंध से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बालक की हत्या दो दिन पहले की गई थी। घटनास्थल पर पहुंची बालक की मां ने उसके कपड़ों से पहचानने के बाद फफक कर रो पड़ी।
फ़ाइल फोटो " अरबाज़ |
गांव के राम जानकी मंदिर के पास खेलते समय 4 अक्टूबर को लापता हुए 6 वर्षीय अरबाज के शव की पहचान करने के बाद ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई। सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण शौच के लिए तालाब की तरफ गए थे, जहां उन्हें दुर्गंध का एहसास हुआ। तालाब में एक बालक का धड़ औंधे मुंह पड़ा मिला, जबकि उसका सिर गायब था। ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। सिरविहीन शव को पानी से बाहर निकाला गया और बाद में उसका सिर भी खोज लिया गया।
पुलिस ने घटनास्थल से एक टाइप किया हुआ दो पन्ने का धमकी भरा पत्र बरामद किया, जिसमें पैसे के लेन-देन और बालक के अपहरण का जिक्र किया गया था। पुलिस इस पत्र को संदिग्ध मानते हुए जांच कर रही है। मृतक की मां आसमां बानो ने अपने जेठ नुरुल्लाह और उनके तीन बेटों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है।
पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच में जुट गई है। हालांकि, मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पहले अपहरण का मामला दर्ज कर लिया होता बालक की खोज के लिए कोई प्रभावी कदम उठाए होते तो आज हमारे बेटे की हत्या नहीं हुई होती। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
Comments