स्वयं के अपहरण की साजिश रचने वाला युवक गिरफ्तार | Indian 24 Circle News

स्वयं के अपहरण की साजिश रचने वाला युवक गिरफ्तार

Indian 24 Circle News

जौनपुर। थाना सुरेरी पुलिस ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें युवक ने खुद का अपहरण दिखाकर अपने ही परिवार से 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, जौनपुर जिले के थाना सुरेरी अंतर्गत हनुमानगंज बाजार निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता ने 19 अक्टूबर 2024 को पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा सूरज गुप्ता (24 वर्ष) 18 अक्टूबर को सुबह 4 बजे टहलने के लिए घर से निकला था और अभी तक वापस नहीं आया है। साथ ही, उसके मोबाइल नंबर से परिवार के व्हाट्सएप पर 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में सुरेरी पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान यह पता चला कि सूरज गुप्ता का किसी ने अपहरण नहीं किया था, बल्कि उसने स्वयं अपने परिवार से फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने सूरज गुप्ता को 22 अक्टूबर 2024 को गांधी घाट पुल के पास हिरापट्टी (मलेथू) से गिरफ्तार किया।

इस गिरफ्तारी में थाना सुरेरी के प्रभारी सुनील वर्मा और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस टीम में कांस्टेबल रविप्रकाश यादव, हिमांशू राव और चालक इबरान अली भी शामिल थे। पुलिस ने अभियुक्त सूरज गुप्ता को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह मामला समाज में बढ़ते मानसिक दबाव और अपराध के बदलते स्वरूप का उदाहरण है, जहां लोग खुद अपने जीवन को खतरे में डालकर ऐसे अपराधों की योजना बना रहे हैं। पुलिस की तत्परता और कुशल जांच ने इस मामले को सुलझा दिया और एक संभावित गंभीर स्थिति को टाल दिया।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?