जौनपुर में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर शहीदों को श्रद्धांजलि, स्मृति परेड का आयोजन | Indian 24 Circle News
जौनपुर में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर शहीदों को श्रद्धांजलि, स्मृति परेड का आयोजन
Indian 24 Circle Newsजौनपुर, 21 अक्टूबर 2024 - पुलिस लाइन जौनपुर में आज ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के अवसर पर पुलिसकर्मियों की वीरता और बलिदान को नमन करते हुए स्मृति परेड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उन पुलिसकर्मियों को याद किया गया जिन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने शहीद पुलिसकर्मियों की शौर्य गाथा सुनाते हुए उनके बलिदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि इन पुलिसकर्मियों ने समाज की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और हम सभी को उनके अदम्य साहस से प्रेरणा लेनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और जवानों के साथ मिलकर "पावन स्मृति पुस्तिका" का वाचन किया, जिसमें शहीद पुलिसकर्मियों की वीरता की कहानियाँ लिखी गई थीं। इस दौरान, शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और पुष्पचक्र अर्पित किए गए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर एवं ग्रामीण), सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई और यह संकल्प लिया गया कि उनकी वीरता को सदैव याद रखा जाएगा।
शहीद पुलिसकर्मियों के बलिदान को याद करते हुए इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने अपने कर्तव्यों के प्रति और भी अधिक सजग और समर्पित रहने की शपथ ली। पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम शहीदों की स्मृति को जीवंत रखने के साथ-साथ पुलिस बल को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित करता है।
Comments