डेयरी के बॉयलर के फटने से एक महिला की मौत, दूसरी घायल
डेयरी के बॉयलर के फटने से एक महिला की मौत, दूसरी घायल
जौनपुर के खुटहन थाना क्षेत्र के डिहिया गांव में एक घर में चल रहे डेयरी के बॉयलर के अचानक फटने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे उस समय हुई जब राजेंद्र बिंद नामक व्यक्ति अपने घर में दूध खौलाने के लिए बॉयलर का इस्तेमाल कर रहा था।
धमाका इतना तेज था कि मौके पर 5 फीट गहरा गड्ढा हो गया। बॉयलर का ढक्कन उड़कर राजेंद्र की पत्नी मनीता बिंद का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। वहीं, घटनास्थल से 300 मीटर दूर बैठी सीता देवी के सिर पर बॉयलर के टूटे हुए टुकड़े गिरने से वह भी घायल हो गई।
हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस, दमकल और स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंच गई, हालांकि ग्रामीणों ने स्थिति को संभाल लिया था। पुलिस ने मनीता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल सीता देवी का इलाज चल रहा है।
ग्राम प्रधान अमर शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मनीता देवी सुबह गोबर लेकर जा रही थीं, तभी भट्ठी में विस्फोट हुआ। सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने कहा कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की गई है। यह हादसा दर्शाता है कि घरेलू उपकरणों का सही उपयोग कितना महत्वपूर्ण है, ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
Comments