बड़े बकायेदारों पर होगी आरसी की कार्यवाही: जिलाधिकारी
बड़े बकायेदारों पर होगी आरसी की कार्यवाही: जिलाधिकारी
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कर-करेत्तर कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्व वसूली और विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्टांप, राजस्व, परिवहन कर और आबकारी विभागों में वसूली की स्थिति पर चर्चा की और स्टांप व बिक्री कर में सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बड़े बकायेदारों पर जल्द से जल्द आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) की कार्यवाही शुरू की जाए, ताकि लंबित वसूली को समय पर पूरा किया जा सके। इसके साथ ही, उन्होंने दुर्गा पूजा के दौरान अच्छा कार्य करने वाले सभी तहसीलों के 02-02 लाइनमैन को सम्मानित करने की घोषणा की।
बैठक के दौरान बिक्री कर विभाग में प्रवर्तन की कार्यवाही में कमी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी स्तर पर लम्बित मुकदमों की समीक्षा की और जल्द से जल्द निस्तारण के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, कृषक दुर्घटना बीमा योजना में भी प्रगति लाने पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों से बेहतर कार्य करने और राजस्व वसूली में तेजी लाने का आह्वान किया।
Comments