Posts

Showing posts from May, 2024

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना 04 जून 2024 को प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ होगा।

Image
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मतगणना के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की गई। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र की मतगणना 04 जून 2024 को प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ होगा। स्ट्रॉन्ग रूम प्रातः 06.30 बजे खोला जायेगा जिसकी जानकारी प्रत्याशियों को दी गई है। मीडिया सेंटर तक मीडिया कर्मियों को मोबाइल ले जाने की अनुमति है। इसके अलावा एक पब्लिक कम्युनिकेशन रूम बनाया गया है जिसमे प्रत्याशी/इलेक्शन एजेंट/प्रतिनिधियों का मोबाइल फोन जमा हो जायेगा। पोस्टल बैलेट के मतो की गणना हेतु पुलिस प्रशासन और नोडल अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी सीएपीएफ की उपस्थिति में प्रातः 06.00 बजे ट्रेजरी से विश्वविद्यालय मतगणना स्थल तक पहुचायी जायेगी। 73-जौनपुर के सदर क्षेत्र में अधिकतम 31 राउण्ड में गणना की जायेगी तथा 74-मछलीशहर के केराकत में 31 राउण्ड में गणना की जायेगी। उपस्थित समस्त मीडिया कर्मियों को मतगणना की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि राउंडवार मतों की गणना का अनाउंसमेंट भी किया ज

प्रतिभाशाली बेटियों को मिलेगा बड़ा मंच।

Image
प्रतिभाशाली बेटियों को मिलेगा बड़ा मंच।  दिव्यांग बच्चों के सहायतार्थ हेतु आयोजन 2 जून को जौनपुर ऑडिशन होटल रघुवंशी में 3:00 बजे से 6:00 बजे तक फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट जारा इवेंट एवं राजेश स्नेह ट्रस्ट दिव्यांग बच्चों का स्कूल एवं पुनर्वास, द्वारा आयोजित मिस एंड मिसेज यू पी क्वीन 3 2024 का ग्रैंड फिनाले से पूर्व जौनपुर ऑडिशन रविवार दिन में 3:00 से 6:00 होटल रघुवंशी में रखा गया है जिसमें प्रतिभाशाली बच्चियों एवं महिलाएं ब्रेन विद ब्यूटी का ऑडिशन देंगे सिलेक्ट होने वालों को ग्रैंड फिनाले में प्रतिभाग कराया जाएगा ग्रैंड फिनाले में मिस एवं मिसेज यूपी का टाइटल एवं 51000 नगद पुरस्कार एक वीडियो एल्बम दिया जाएगा जनपद के बाद अन्य जनपदों में ऑडिशन रखा गया है पूरे यूपी से 15 मिस 10 मिसेज ग्रैंड फैलाने में प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे ग्रैंड फिनाले जुलाई में जनपद जौनपुर में आयोजित होना है जिसमें बॉलीवुड एक्टर एक्ट्रेस भी हिस्सा लेंगे, इसके पूर्व भी फ्रेंड्स ग्रुप ट्रस्ट द्वारा जनपद में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो चुका है  1 जून से टीडी कॉलेज रोड सत्यम मेडिकल के सामने बच्चों महिलाओं पुरुष के ल

ट्रक की चपेट में आकर युवती गंभीर रूप से घायल।

Image
ट्रक की चपेट में आकर युवती गंभीर रूप से घायल।  जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदायलगंज गांव के पास पिता के साथ बाइक से आ रही युवती ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई उसका उपचार वाराणसी में चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक रागिनी यादव 22 वर्ष पुत्री रामआसरे यादव मंगलवार तीसरे पहर पिता के साथ बाइक से शहर के नईगंज मोहल्ला स्थित किसी डॉक्टर को दिखाने अपने आप को आ रही थी इसी दौरान लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदायलगंज गांव के पास किन्ही कर्म से बाइक असंतुलित हो गई नतीजतन वह संभाल नहीं सकी और बाइक से नीचे गिर गई सामने से आ रही ट्रक उसके दोनों पांव को कुचलते हुए आगे निकल गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई स्थानीय लोगों के सहयोग से पिता ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया यहां पर चिकित्सक ने उसका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात गंभीर हालात देखने के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। हालांकि घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम किया गया।

Image
राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव एवं जिला अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान का कार्यक्रम किया गया।  जौनपुर जिले के प्रत्येक मतदाताओं से यह अपील की गई ज्यादा से ज्यादा संख्या में  25 जनवरी को अपने घरों से निकलकर मतदान करें l  जिससे हम एक बेहतर सरकार का निर्माण कर सकें जो हम सब के हित के लिए कार्य कर सके l जो भी व्यक्ति वोट नहीं करता है उसे चुनी हुई सरकार से शिकायत करने का कोई हक नहीं है। हमारे संगठन के माध्यम से एक स्लोगन दिया गया"" सब काम छोड़ दो पहले जाकर वोट दो""   संगठन में जिला प्रवक्ता प्रदीप उपाध्याय , जिला महासचिव मोतीलाल सोनी, जिला उपाध्यक्ष सनी उपाध्याय, जिला प्रचारक सदस्य सीमा जयसवाल, जिला संरक्षक राजेश जायसवाल, जिला मंत्री अंकित मौर्य, जिला सलाहकार सुजीत मौर्य , ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप खरवार ,राहुल जी, संतोष जी, इत्यादि अधिक से अधिक मात्रा में लोग शामिल हुए

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा विशाल जनसभा का हुआ आयोजन

Image
 कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन जौनपुर:- जिले की 73 लोकसभा सीट के लिए मतदान 25 मई को होना है,जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार प्रसार में पूरा ज़ोर लगा रखा है इसी क्रम में ज़िला कांग्रेस अल्पसंख्यक कमेटी की तरफ से शहर की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के सामने एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक नदीम जावेद ने शिरकत की,इस अवसर पर नदीम जावेद ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 का चुनाव किसी राजनीतिक दल का चुनाव नहीं है यह जनता का चुनाव है,इस चुनाव में जनता संविधान को बचाने के लिए खुद सत्ताधारी पार्टी भाजपा के खिलाफ लामबंद है। वहीं कार्यक्रम में सपा की तरफ से लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री और विधायक कमाल अख्तर ने संबोधित करते हुवे कहा कि इंडिया गठबंधन देश को जोड़ने और मोहब्बत,भाई चारे को बचाने के लिए मैदान में है,और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यकों के अधिकार की लड़ाई के लिए पीडीए के नाम से जो आंदोलन शुरू किया था वो अब अपनी सफल

जिले की राजनीति में चर्चा और आकर्षण का केंद्र बने अशोक सिंह

Image
 जिले की राजनीति में चर्चा और आकर्षण का केंद्र बने अशोक सिंह बैलगाड़ी के बाद अब हेलीकॉप्टर से किया जनसंपर्क जौनपुर। जिले का तापमान इस समय चढ़ा हुआ है। 45 डिग्री सेल्सियस में भी नेताओं का जोश अपने चरम पर है। वहीं राजनीति का पारा भी 45 के पार ही है। इस लोकसभा चुनाव में एक नाम खासा चर्चा में है, वो नाम है समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सदर से प्रत्याशी उद्योगपति अशोक सिंह का। कभी बैलगाड़ी तो कभी हेलीकॉप्टर से चुनावी रण में गर्दा उड़ा रहे हैं।  सोमवार को बीआरपी कॉलेज के मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंच कर जनसभा को संबोधित किया। उनकी जनसभा में अच्छी खासी भीड़ उमड़ी रही। इसके बाद धनियामऊ सरायहरकू में और मुगराबादशाहपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपका आशीर्वाद और समर्थन मिला तो जिले में विकास की गंगा बहा दूंगा। बीआरपी में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने गाना भी गाया जिसे सुनकर समर्थको और जनता ने तालियों से उनका समर्थन किया। आगे उन्होंने कहा कि यदि मैं यहां से सांसद चुना जाता हूं तो शाहगंज में बंद गन्ना मिल को पुनः चालू करवाऊंगी। कुल मिलाकर इस समय जिले

सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट कॉमर्स की जौनपुर टॉपर बिटिया को पुष्प गुच्छ भेंट किया गया,

Image
 सीबीएसई बोर्ड इंटरमीडिएट कॉमर्स की जौनपुर टॉपर बिटिया को पुष्प गुच्छ भेंट किया गया, कोई भी देश तभी पूरी तरह से विकसित माना जायेगा जब उस देश में बसने वाले सभी वर्गो में खुशहाली हो । आज शेख़ नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी एवं हज़रत लुक्का शाह दरगाह सेवा समिति रोडवेज के संयुक्त तत्वावधान में सी.बी.एस.ई बोर्ड की इन्टरमीडिएट कामर्स में सेन्ट पैट्रिक स्कूल जौनपुर की छात्रा 97% अंक प्राप्त करके जौनपुर की टापर बनने वाली दर्प दीप सिंह के आवास मोहल्ला वाजिदपुर उत्तरी पर पर उसे पुष्प गुच्छ, मिठाई देकर सम्मानित किया गया बिटिया दर्श दीप सिंह सरदार गुरुविन्दर सिंह सतनाम की पुत्री हैं इस वर्ष जौनपुर में सी.बी.एस.ई के हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट में टापर बनने वाली दोनों छात्रा अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखती हैं इस मौके पर हज़रत लुक्का शाह सेवा समिति के अध्यक्ष क़दीर खां गोगा ने कहा कि कोई भी देश तभी पूरी तरह से विकसित माना जायेगा जब उस देश बसने वाले सभी वर्गो में खुशहाली हो भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हम सबको मिल जुलकर काम करना चाहिए बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक दोनो ही वर्गो को कंधे से कंधा मिलाकर द

शादी का झांसा देकर विधवा के साथ पांच वर्षों से बनाता रहा शारीरिक संबंध आरोपी युवक पर विधवा ने दूसरी शादी रचाने का लगाया आरोप जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा के साथ शादी का झांसा देकर पड़ोसी युवक के द्वारा पांच वर्षों से शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक के द्वारा दूसरी जगह शादी करने की बात चलने की जानकारी होते ही विधवा ने थाने पहुंचकर युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एक गांव निवासी विधवा का आरोप है कि उसके पति का सात वर्ष पूर्व निधन हो गया। उसके तीन बच्चे भी हैं। आरोप है कि करीब पांच वर्ष पहले रवि शर्मा नाम का पड़ोसी युवक उससे विवाह करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। उसने उसकी मांग में सिंदूर भी भर दिया था। दोनों पति पत्नी की तरह एक साथ रहने लगे। उनसे एक बच्चा भी पैदा हुआ। शनिवार को रवी शर्मा अपनी दूसरी शादी करने के लिए लड़की देखने गया था। जिसकी जानकारी मिलते ही वह आग बबूला हो गई। पहले घर में कहासुनी हुई। बात न बनने पर उसने थाने में तहरीर दिया है।प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि मामला पुराना है तहरीर मिली है जांच पड़ताल की जा रही है।

Image
शादी का झांसा देकर विधवा के साथ पांच वर्षों से बनाता रहा शारीरिक संबंध आरोपी युवक पर विधवा ने दूसरी शादी रचाने का लगाया आरोप। जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में विधवा के साथ शादी का झांसा देकर पड़ोसी युवक के द्वारा पांच वर्षों से शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है। युवक के द्वारा दूसरी जगह शादी करने की बात चलने की जानकारी होते ही विधवा ने थाने पहुंचकर युवक के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। एक गांव निवासी विधवा का आरोप है कि उसके पति का सात वर्ष पूर्व निधन हो गया। उसके तीन बच्चे भी हैं। आरोप है कि करीब पांच वर्ष पहले रवि शर्मा नाम का पड़ोसी युवक उससे विवाह करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। उसने उसकी मांग में सिंदूर भी भर दिया था। दोनों पति पत्नी की तरह एक साथ रहने लगे। उनसे एक बच्चा भी पैदा हुआ। शनिवार को रवी शर्मा अपनी दूसरी शादी करने के लिए लड़की देखने गया था। जिसकी जानकारी मिलते ही वह आग बबूला हो गई। पहले घर में कहासुनी हुई। बात न बनने पर उसने थाने में तहरीर दिया है।प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि मामला पुराना है तह

मैं क्षत्रिय हूं भगवान राम का वंशज मर जाऊंगा लेकिन झुकूंगा नहीं : अशोक सिंह।

Image
 मैं क्षत्रिय हूं भगवान राम का वंशज मर जाऊंगा लेकिन झुकूंगा नहीं : अशोक सिंह। प्रेसवार्ता में रोने लगे लोकसभा सदर के प्रत्याशी जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सदर से प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहा कि भाजपा और कृपा शंकर सिंह की गुंडई का जवाब जनता देगी। हमे चुनाव लड़ने से रोका और परेशान किया जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए भावुक होते हुए अशोक सिंह रोने लगे।उन्होंने कहा कि मैं क्षत्रिय हूं भगवान राम का वंशज हूं कभी नहीं झुकूंगा। मैं मर जाऊंगा लेकिन झुकूंगा नहीं। श्री सिंह ने कहा कि हमें पुलिस के द्वारा परेशान किया जा रहा है। भाजपा प्रत्याशी नहीं चाहते कि मैं चुनाव लडू। वार्ता के दौरान वो लगातार कृपा शंकर सिंह पर हमलवार रहे। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाया है।

नीला झंडा लहराना है श्याम सिंह यादव को जिताना है। Indian 24 Circle News

Image
*नीला झंडा लहराना है श्याम सिंह यादव को जिताना है* जौनपुर, जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे  73 - लोकसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने आज अपने जनसंपर्क के दौरान पवारा ,करौरा,गरियांव, नीभापुर ,बड़ागांव ,सुभाष नगर, पुरयुपुर ,रामनगर बाजार, मुंगरा बादशाहपुर, जयपालपुर, रायपुर, मधुपुर व सुजानगंज बाजार में सभा एवं नुक्कड़ सभा किया इन सभाओं में श्याम सिंह यादव ने बताया कि हमारी प्राथमिकता किसानों के फसलों का जो नुकसान हो रहा है उसका उचित मुआवजा मिलना चाहिए एवं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा के बारे में बताया कि बाबू सिंह कुशवाहा पर 25 केस एन आर एच एम घोटाला का है जिसमें 5000 करोड़ का घोटाला किया गया है । जनपद बांदा में मैं जब सिटी मजिस्ट्रेट था तो कचहरी में  दलाली किया करते थे आप बताइए जिसने चोरी की हो ,दलाली की हो आप उसे वोट देंगे या श्याम सिंह यादव को वोट देंगे ,जनता ने एक मत से स्वीकार किया कि श्याम सिंह यादव को ही वोट देंगे जगह-जगह पर श्याम सिंह यादव का लोगों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया । उन्होंने कहा कि बहन मायावती एव

मरीज दवा के लिए पीटता रहा दरवाजा,सीएचसी पर नही मिले चिकित्सक l Indian 24 Circle News

Image
मरीज दवा के लिए पीटता रहा दरवाजा,सीएचसी पर नही मिले चिकित्सक जौनपुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर सिरकोनी में सोमवार की रात को पेट दर्द से परेशान मरीज दरवाजा पीटता रहा।परन्तु सीएचसी पर कोई भी चिकित्सक नही मिला।हार के मरीज वापस निजी चिकित्सक के पास गया। डॉक्टरों की रात में लगाई जाती है ड्यूटी .. उक्त स्वास्थ्य केंद्र पर रात में चिकित्सक के नही रहने की शिकायत काफी दिनों से थी।सोमवार को साढ़े नौ बजे एक युवक पहुंचा।उसको पेट मे दर्द,चक्कर आदि की शिकायत थी।वह जाकर स्वास्थ्य केंद्र का दरवाजा खटखटा रहा था।इसका वीडियो वायरल हो रहा है।इस बारे में जब केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजीव कुमार ने बताया कि रात को हमसे जब किसी ने फोन करके बताया कि ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मौजूद नही है।तब मैंने तत्काल ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ विपुल कुमार तथा डॉ ज्ञानदीप ने बताया कि वे लोग खाना खा रहे थे।जब तक बाहर निकलते मरीज जा चुका था।उन लोगों ने मुझे अपना मौके का फोटो व्हाट्सएप पर भेजा।उधर मरीज तथा अन्य लोगो ने कहा कि 11 बजे तक हम मौके पर थे।कोई भी वहां नही मिला। सीसीटीवी फुटेज से साफ होगा मामला.. इ

सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। कॉमर्स विभाग की मुन्तहा अकमल ने 93% नज़ीफ़ा मतलूब ने 91% तथा साइंस विभाग के युवराज यादव ने 90% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय सेंट जोसेफ़ को गौरवान्वित किया है

Image
 जौनपुर:- सीबीएसई बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए है इसी क्रम में ज़िले के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। कॉमर्स विभाग की मुन्तहा अकमल ने 93% नज़ीफ़ा मतलूब ने 91% तथा साइंस विभाग के युवराज यादव ने 90% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय सेंट जोसेफ़ को गौरवान्वित किया है विद्यालय का कुल परिणाम 99.9% रहा है। नगर में मोहल्ला रासमण्डल में स्थित सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल के दूसरी ब्रांच में मोहम्मद फहद ने 96.6% के साथ अपने स्कूल को टॉप किया है तो वहीं शिवम जायसवाल ने 93.8% व आदर्श मौर्या 93.4% तथा स्वीटी सिंह 93.4% प्राप्त करके दृतिय और तृतीय स्थान पर रहीं। विद्यालय में कुल 10 बच्चों जे 90 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 50 प्रतिशत बच्चे 80% से अधिक अंक प्राप्त किये।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुनीता अस्थाना ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल के चेयरमैन डॉ नोमान खान ने विद्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मोहम्मद अदीब कमाल,मोहम

शत-प्रतिशत रहा डालिम्स सनबीन स्कूल के छात्रों का रिजल्ट। Indian 24 Circle News

Image
शत-प्रतिशत रहा डालिम्स सनबीन स्कूल के छात्रों का रिजल्ट। जौनपुर। सीबीएसई बोर्ड 2024 का हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल सोमवार को घोषित हुआ। जिसमें हमाम दरवाजा एवं अफलेपुर मल्हनी स्थित डालिम्स सनबीन स्कूल के छात्रों का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। बता दें कि हाईस्कूल में वैष्णवी गुप्ता ने 97 प्रतिशत, साना मिर्जा 94 प्रतिशत, अरमा फरहत 94 प्रतिशत, अमिना यूसरा 93 प्रतिशत, निखिल यादव 92 प्रतिशत, सेजल चौरसिया 92 प्रतिशत, अलीना फात्मा 91 प्रतिशत व आएशा नुसरा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं इण्टरमीडिएट में श्रवण कुमार प्रजापति ने 97 प्रतिशत, वेद गुप्ता 96 प्रतिशत, अंश मौर्या 92.6 प्रतिशत, अबु ओबैदा 92 प्रतिशत, हर्षिता गुप्ता 91.5 प्रतिशत व रितेश यादव ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं की इस सफलता पर हार्दिक प्रशसन्नता व्यक्त करते हुए शिक्षकों तथा विद्यालय से जुड़े अभिभावक व छात्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विद्यालय के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बाइक रैली निकाल का राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा अभी हेलीकाप्टर बाकी हैं।

Image
बाइक रैली निकाल अशोक सिंह ने मांगा आशीर्वाद।  जौनपुर। समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा सदर से प्रत्याशी अशोक सिंह ने जनता से आशीर्वाद और समर्थन मांगा है। समाज विकास क्रांति पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय से एक बाइक रैली निकाली गई जो लाइन बाजार कचगांव, रसैना और रामदायलगंज बाजार होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहे पहुंची। इसके अलावा गांव-गांव जाकर मतदाताओं से अशोक सिंह ने समर्थन मांगा। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में समर्थक बाइक रैली में शामिल हुए थे। अशोक सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी का उद्देश्य है जौनपुर जिले का विकास करना। अभी तक जिले में जितने भी जनप्रतिनिधि हुए उन्होंने सिर्फ अपना विकास किया है। आज जौनपुर की सडके खस्ताहाल हैं रोजगार के साधन नहीं है और जनता तमाम बुनियादी सहूलियतों से दूर है। आगे उन्होंने कहा कि जनता का अपार समर्थन हमें मिल रहा है। यदि मैं यहां से जनप्रतिनिधि के रूप में चुना जाता हूं तो जिले का चौमुखी विकास करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है।

*शिक्षा जीवन का मूल मंत्र होना चाहिए: प्रो योगेंद्र सिंह*

Image
पूर्व कुलपति ने जौनपुर के मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया। जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के पूर्व कुलपति प्रोफेसर योगेंद्र सिंह ने मंगलवार को बीटीसी एवं बी.एड कर रहे प्रशिक्षुओं को कुछ अहम विषयों पर सुझाव एवं आगे बढ़ने की विधियों से अवगत कराया । पूर्व कुलपति ने कहा कि शिक्षा जीवन का मूल मंत्र होना चाहिए। शिक्षा ही हम सबको सम्मान देती है। कुशल शिक्षार्थी शिक्षक को कभी निराश नहीं करते। हमेशा अपने जीवन में शिक्षक की बातों को याद रखते हुए अपने भविष्य का सर्वांगीण विकास करते हैं। उन्होंने लोकतांत्रिक पर्व में प्रत्येक नागरिक को अपने मूल्यवान मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने पूर्व कुलपति का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर बीएचयू अस्पताल में सीटी स्कैन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार शाह, डीएलएड प्रभारी आर.पी सिंह, डॉ प्रज्वलित यादव, डॉ गुलाब मौर्या, डॉ संतोष यादव, संतोष सिंह, प्रवीण यादव, अहमद अब्बास खान, अन्य छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।

केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन कर बोले जोनल कोआर्डिनेटर, बसपा प्रत्याशी रहेंगी श्रीकलां धनंजय

Image
श्रीकला धनंजय सिंह ही बसपा प्रत्याशी हैं और रहेंगी : घंश्याम खरवार केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन कर बोले जोनल कोआर्डिनेटर। जौनपुर। रविवार की शाम सदर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन जोनल कोआर्डिनेटर घन्श्याम खरवार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्रीकला धनंजय सिंह के प्रत्याशी बनने के बाद ही विपक्षियों में खासतौर पर बेचैनी बढ़ी हुई है उसकी वजह साफ है कि जिस तरह से जनता का समर्थन पार्टी व श्रीकला को मिल रहा है उससे ये बात साफ प्रतीत होती है कि एक बार पुन: इस सीट पर हमारी पार्टी की जीत होगी। घन्श्याम खरवार ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस तरह से श्रीकला धनंजय के टिकट कटने की अफवाह विपक्ष फैला रहा है उससे ये बात पूरी तरह साबित होती है कि इनके चुनाव लड़ने से उनको घबराहट है। उन्होंने कहा कि बसप सुप्रिमों मायावती के निर्देश पर वे आज यहां कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे है और श्रीकला धनंजय सिंह उनकी प्रत्याशी हैं और रहेगीं। श्रीकला धनंजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिस तरह से जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है उससे सत्ताधारी

थाना सरपतहांक्षेत्र में एक तिलक कार्यक्रम में दो लोगो के बीच हो रहे विवाद में बीच बचाव करने गए युवक को चाकू से हमले में हुई मौत।

Image
सरपतहां थाना क्षेत्र के पूरा संभलशाह गांव में शनिवार रात दस बजे के बाद एक तिलक के कार्यक्रम में दो लोगों के बीच हो रहे विवाद को सुलझाने की नीयत से बीच-बचाव करने गए युवक की चाकू से हमले में मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ ही मृतक के चचेरे भाई के प्रार्थना पत्र पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है। गांव निवासी राम लखन के घर तिलक का एक कार्यक्रम था। रात दस बजे के बाद सभी लोग भोजन आदि कर रहे थे। इसी बीच गांव के ही काफी मनबढ़ किस्म के राजकुमार से किसी व्यक्ति का विवाद होने लगा। विवाद आगे न बढ़े इसी नीयत से वहां मौजूद शिवानंद बीच-बचाव करने लगा। जिससे खार खाए राजकुमार ने चाकू निकालकर शिवानंद पर हमला कर दिया। इस दौरान जांघ के पिछले हिस्से में चाकू लगने से शिवानंद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर उपस्थित लोग तत्काल उसे लेकर राजकीय पुरुष चिकित्सालय शाहगंज पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। किंतु अत्यधिक खून बह जाने से रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। मृतक शिवानंद के तीन बच्चे हैं तथा वह काफी मिलन

बीती रात औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में कुकर का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीष्ण आग

Image
फायर बिग्रेड की कड़ी मेहनत से आग पर पाया काबू  बीती रात औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में कुकर का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीष्ण आग  रिपोर्टर : इमरान अब्बास  बीती रात सीडा सतहरिया, रोड नंबर-02 थाना मुंगराबादशाहपुर अंतर्गत एम.एस. एंटरप्राइजेज कुकर (सीटी और बॉडी) बफरिंग कंपनी में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन सतहरिया यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुई तथा अतिशीघ्र घटनास्थल पर पहुंच कर देखा गया कि एम.एस. एंटरप्राइजेज कुकर (सीटी और बॉडी) बफरिंग कंपनी के टीनसेड में रखे सामानों में आग भयंकर रूप धारण कर आग जल रही है तत्काल अग्निशमन द्वितीय अधिकारी अनिल कुमार यादव मय यूनिट द्वारा MFE से पंपिंग करके आग को बुझाना प्रारंभ किया गया, आग की भयावहता को देखते हुए कम्पनी में मौजूद फायर एक्सटिंग्यूशर का भी प्रयोग करते हुए आग को घेरकर लगभग 45 मिनट तक कठिन परिश्रम व अथक प्रयास से आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया बाद आवश्यक कार्य‌‌‌वाई उचित दिशा निर्देश देकर फायर यूनिट वापस आयी।

जौनपुर 73 लोकसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा द्वारा 02 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

Image
जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिये 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा द्वारा 02 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसी क्रम में निर्दल उम्मीदवार चन्द्रमणि पाण्डेय द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। वहीं एआईएमआईएम पार्टी के उम्मीदवार मो. नौशाद द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसी क्रम में 73 जौनपुर संसदीय क्षेत्र के लिए विश्व शांति पार्टी के उम्मीदवार भानुप्रताप सिंह ने 01 सेट में, छत्रपति शिवाजी भारतीय गरीब पार्टी के उम्मीदवार सोनू सिंह ने 01 सेट में, विश्व शांति पार्टी के प्रत्याशी शीतला प्रसाद यादव ने 01 सेट में पर्चा खरीदा। 74-मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार कृपाशंकर सरोज ने 02 सेट में और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी प्रिया सरोज ने 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। 74-मछलीशहर के लिए राष्ट्र उदय पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र प्रसाद पाल धनगर ने 01 सेट में, आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार कमलेश ने 01 सेट में पर्चा खरीदा। बता दें कि 05 मई 2024 रविवा

अनुशासनहीनता के आरोप में डॉo लाल बहादुर सिद्धार्थ पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित,

Image
 *अनुशासनहीनता के आरोप में डॉo लाल बहादुर सिद्धार्थ पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित,* *जौनपुर :* बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष संग्राम भारती ने अनुशासनहीनता के आरोप में डॉ लाल बहादुर सिद्धार्थ को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।                आपको बता दे कि पिछले कई सालों से डॉक्टर बहादुर सिद्धार्थ बहुजन समाज पार्टी में थे और उन्होंने केराकत से बसपा से 2022 में चुनाव लड़ चुके हैं। वही 2024 में मछली शहर लोकसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे।              इसके पहले भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में सम्मिलित होने के बाद इनको हिदायत दी गई थी। लेकिन उसके बावजूद भी यह अनुशासनहीनता पार्टी के प्रति कर रहे थे। जिसकी रिपोर्ट जिलाध्यक्ष ने बनाकर मुख्यालय पर भेजा था। बसपा मुख्यालय से आदेश में लेकर बाद उन्हें आज पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।