जौनपुर 73 लोकसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा द्वारा 02 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया।

जौनपुर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिये 73-जौनपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार बाबू सिंह कुशवाहा द्वारा 02 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया।



इसी क्रम में निर्दल उम्मीदवार चन्द्रमणि पाण्डेय द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। वहीं एआईएमआईएम पार्टी के उम्मीदवार मो. नौशाद द्वारा 01 सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। इसी क्रम में 73 जौनपुर संसदीय क्षेत्र के लिए विश्व शांति पार्टी के उम्मीदवार भानुप्रताप सिंह ने 01 सेट में, छत्रपति शिवाजी भारतीय गरीब पार्टी के उम्मीदवार सोनू सिंह ने 01 सेट में, विश्व शांति पार्टी के प्रत्याशी शीतला प्रसाद यादव ने 01 सेट में पर्चा खरीदा। 74-मछलीशहर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार कृपाशंकर सरोज ने 02 सेट में और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी प्रिया सरोज ने 02 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। 74-मछलीशहर के लिए राष्ट्र उदय पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र प्रसाद पाल धनगर ने 01 सेट में, आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार कमलेश ने 01 सेट में पर्चा खरीदा। बता दें कि 05 मई 2024 रविवार को शासकीय अवकाश होने के कारण इस दिन नामांकन पत्र लेने व नाम दाखिल करने का कार्य संपादित नहीं होगा।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी

आईपीएस अधिकारी की पहली ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप, जांच की मांग