जिले की राजनीति में चर्चा और आकर्षण का केंद्र बने अशोक सिंह

 जिले की राजनीति में चर्चा और आकर्षण का केंद्र बने अशोक सिंह



बैलगाड़ी के बाद अब हेलीकॉप्टर से किया जनसंपर्क

जौनपुर। जिले का तापमान इस समय चढ़ा हुआ है। 45 डिग्री सेल्सियस में भी नेताओं का जोश अपने चरम पर है। वहीं राजनीति का पारा भी 45 के पार ही है। इस लोकसभा चुनाव में एक नाम खासा चर्चा में है, वो नाम है समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा सदर से प्रत्याशी उद्योगपति अशोक सिंह का। कभी बैलगाड़ी तो कभी हेलीकॉप्टर से चुनावी रण में गर्दा उड़ा रहे हैं। 

सोमवार को बीआरपी कॉलेज के मैदान में हेलीकॉप्टर से पहुंच कर जनसभा को संबोधित किया। उनकी जनसभा में अच्छी खासी भीड़ उमड़ी रही। इसके बाद धनियामऊ सरायहरकू में और मुगराबादशाहपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आपका आशीर्वाद और समर्थन मिला तो जिले में विकास की गंगा बहा दूंगा। बीआरपी में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने गाना भी गाया जिसे सुनकर समर्थको और जनता ने तालियों से उनका समर्थन किया। आगे उन्होंने कहा कि यदि मैं यहां से सांसद चुना जाता हूं तो शाहगंज में बंद गन्ना मिल को पुनः चालू करवाऊंगी। कुल मिलाकर इस समय जिले की सियासत में चर्चा और आकर्षण का केंद्र अशोक सिंह बने हुए है।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर नगर पालिका परिषद में अमृत मित्र योजना के तहत महिलाओं को दिया गया फीकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट के ओ एंड एम का प्रशिक्षण

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

भैंस-बकरी चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी से मिले 8000 रुपये बरामद