*शिक्षा जीवन का मूल मंत्र होना चाहिए: प्रो योगेंद्र सिंह*
पूर्व कुलपति ने जौनपुर के मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित किया।
पूर्व कुलपति ने कहा कि शिक्षा जीवन का मूल मंत्र होना चाहिए। शिक्षा ही हम सबको सम्मान देती है। कुशल शिक्षार्थी शिक्षक को कभी निराश नहीं करते। हमेशा अपने जीवन में शिक्षक की बातों को याद रखते हुए अपने भविष्य का सर्वांगीण विकास करते हैं।
उन्होंने लोकतांत्रिक पर्व में प्रत्येक नागरिक को अपने मूल्यवान मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने पूर्व कुलपति का स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस मौके पर बीएचयू अस्पताल में सीटी स्कैन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार शाह, डीएलएड प्रभारी आर.पी सिंह, डॉ प्रज्वलित यादव, डॉ गुलाब मौर्या, डॉ संतोष यादव, संतोष सिंह, प्रवीण यादव, अहमद अब्बास खान, अन्य छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।
Comments