बीती रात औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में कुकर का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीष्ण आग

फायर बिग्रेड की कड़ी मेहनत से आग पर पाया काबू 

बीती रात औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया में कुकर का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीष्ण आग 

रिपोर्टर : इमरान अब्बास 



बीती रात सीडा सतहरिया, रोड नंबर-02 थाना मुंगराबादशाहपुर अंतर्गत एम.एस. एंटरप्राइजेज कुकर (सीटी और बॉडी) बफरिंग कंपनी में आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन सतहरिया यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए प्रस्थान हुई तथा अतिशीघ्र घटनास्थल पर पहुंच कर देखा गया कि एम.एस. एंटरप्राइजेज कुकर (सीटी और बॉडी) बफरिंग कंपनी के टीनसेड में रखे सामानों में आग भयंकर रूप धारण कर आग जल रही है तत्काल अग्निशमन द्वितीय अधिकारी अनिल कुमार यादव मय यूनिट द्वारा MFE से पंपिंग करके आग को बुझाना प्रारंभ किया गया, आग की भयावहता को देखते हुए कम्पनी में मौजूद फायर एक्सटिंग्यूशर का भी प्रयोग करते हुए आग को घेरकर लगभग 45 मिनट तक कठिन परिश्रम व अथक प्रयास से आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया बाद आवश्यक कार्य‌‌‌वाई उचित दिशा निर्देश देकर फायर यूनिट वापस आयी।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?