सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। कॉमर्स विभाग की मुन्तहा अकमल ने 93% नज़ीफ़ा मतलूब ने 91% तथा साइंस विभाग के युवराज यादव ने 90% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय सेंट जोसेफ़ को गौरवान्वित किया है
जौनपुर:- सीबीएसई बोर्ड ने आज कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए है इसी क्रम में ज़िले के सुप्रसिद्ध शिक्षण संस्थान सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है। कॉमर्स विभाग की मुन्तहा अकमल ने 93% नज़ीफ़ा मतलूब ने 91% तथा साइंस विभाग के युवराज यादव ने 90% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय सेंट जोसेफ़ को गौरवान्वित किया है विद्यालय का कुल परिणाम 99.9% रहा है।
नगर में मोहल्ला रासमण्डल में स्थित सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल के दूसरी ब्रांच में मोहम्मद फहद ने 96.6% के साथ अपने स्कूल को टॉप किया है तो वहीं शिवम जायसवाल ने 93.8% व आदर्श मौर्या 93.4% तथा स्वीटी सिंह 93.4% प्राप्त करके दृतिय और तृतीय स्थान पर रहीं। विद्यालय में कुल 10 बच्चों जे 90 प्रतिशत से अधिक अंक तथा 50 प्रतिशत बच्चे 80% से अधिक अंक प्राप्त किये।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुनीता अस्थाना ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा सेंट जोसेफ़ ग्रुप ऑफ़ स्कूल के चेयरमैन डॉ नोमान खान ने विद्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मोहम्मद अदीब कमाल,मोहम्मद मुज़म्मिल,शोएब कमाल,नरगिस फ़ातिमा,मोहम्मद शहज़ादे,रामबचन यादव,आमिर हुसैन,मनीष यादव,मोहम्मद सलीम,रिज़वान खान समेत आदि उपस्थित रहे
Comments