Posts

जफराबाद में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में टकराव, चक्काजाम के बाद पुलिस ने कराया समाधान

Image
जफराबाद में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में टकराव, चक्काजाम के बाद पुलिस ने कराया समाधान Indian 24 Circle News जफराबाद (जौनपुर)। नगर पंचायत कचगांव के वार्ड संख्या 1 में रविवार को जमीन की पैमाइश के दौरान दो पक्ष आमने-सामने हो गए, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। विवादित जमीन को लेकर चल रही पैमाइश के दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। इस घटना के बाद एक पक्ष के समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया और सिरकोनी-रसैना मार्ग पर कचगांव पानी टंकी के पास चक्काजाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही जफराबाद पुलिस हरकत में आई। सड़क जाम कर रहे लोगों की मांग थी कि दूसरे पक्ष से हिरासत में लिए गए आनंद राव से फोन पर बात कराई जाए। पुलिस ने आनंद राव से संतोष हरिजन को फोन पर बातचीत कराई, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम समाप्त किया। लगभग एक घंटे तक चले इस जाम से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना का कारण वार्ड निवासी ताड़केश्वर यादव और बड़ेलाल व फागू लाल हरिज...

चन्दवक पुलिस ने असलहे के साथ वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, युवक गिरफ्तार

Image
चन्दवक पुलिस ने असलहे के साथ वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, युवक गिरफ्तार Indian 24 Circle News चन्दवक, जौनपुर।  स्थानीय पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चन्दवक थाने की पुलिस ने एक वायरल वीडियो के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक सोशल मीडिया पर एक वीडियो में अवैध असलहे के साथ दिखाई दिया था, जिस पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष चन्दवक बृजेश गुप्ता ने इस मामले को गंभीरता से लिया। वीडियो में दिखे युवक की पहचान के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गईं।  चौकी प्रभारी पतरही उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त और चौकी प्रभारी बजरंगनगर उपनिरीक्षक राजेश राम की टीम ने कर्रा कालेज हास्टल की तरफ जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध युवक को घेर लिया और उसे अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम आकाश कुमार, पुत्र गुड्डू राम, निवासी लेबरूआ थाना चन्दवक बताया। पुलिस ने उसके पास से 0.31...

एकता ऑर्गेनाइज़ेशन के बैनर तले "ग्लैमरस फेस ऑफ़ इंडिया" का भव्य ऑडिशन संपन्न

Image
एकता ऑर्गेनाइज़ेशन के बैनर तले "ग्लैमरस फेस ऑफ़ इंडिया" का भव्य ऑडिशन संपन्न Indian 24 Circle News जौनपुर। आज, 8 दिसंबर को एकता ऑर्गेनाइज़ेशन के बैनर तले "ग्लैमरस फेस ऑफ़ इंडिया" के भव्य ऑडिशन का आयोजन जौनपुर के एक निजी होटल में किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक एकता तिवारी और प्रशांत तिवारी थे। ऑडिशन में लगभग 30 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष उपाध्याय और त्रिपाठी जी थे, जबकि जज के तौर पर जाने-माने ग्रूमर राहुल वर्मा ने प्रतिभागियों का आकलन किया। शो के दौरान विशेष आकर्षण के रूप में श्रेयास तिवारी द्वारा एक सुमधुर गीत प्रस्तुत किया गया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। साथ ही, आर्यन की विशेष उपस्थिति ने शो को और भी यादगार बना दिया। इस मौके पर शो की आयोजक एकता तिवारी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें एक सशक्त मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपने टैलेंट को दुनिया के सामने ला सकें और अपने सपनों को साकार कर सकें। उन्होंने यह भी बताया कि "ग्लैमरस फेस ऑफ़ इंडिया...

रसूलाबाद रेलवे अंडरपास से एक अभियुक्त तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार

Image
रसूलाबाद रेलवे अंडरपास से एक अभियुक्त तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार Indian 24 Circle News जौनपुर: थाना कोतवाली पुलिस टीम ने अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा रसूलाबाद रेलवे अंडरपास पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान नीरज यादव पुत्र उपेन्द्र यादव, निवासी सलोनी महिमापुर, थाना कोतवाली, जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 303 बोर का एक तमंचा और 303 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज.. अभियुक्त नीरज यादव के खिलाफ थाना कोतवाली में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुकदमा संख्या 502/2024, धारा 3/25 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ आवश...

ट्रेन से गिरा यात्री गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर

Image
खेतासराय: ट्रेन से गिरा यात्री गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर  Indian 24 Circle News खेतासराय, जौनपुर: वाराणसी-अयोध्या रेल मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया, जब किछौछा शरीफ दरगाह से जियारत कर लौट रहे कलकत्ता निवासी यात्री ट्रेन से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल यात्री अरमान (25), पुत्र असलम, अपनी बहन परवीन के साथ हावड़ा एक्सप्रेस से कलकत्ता लौट रहा था। अचानक खेतासराय क्षेत्र के गेट संख्या 57C के पास अरमान ट्रेन से गिर गया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद, अरमान की बहन परवीन ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल अरमान को रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।  घायल यात्री को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।  इस बीच, पुलिस ने परवीन को स्टेशन से लाकर अपने घायल भाई से मिलवाया। बताया जा रहा है कि अरमान और...

वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत || Indian 24 Circle News

Image
वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत Indian 24 Circle News जौनपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के बलुआघाट निवासी मिर्जा वसी हैदर उर्फ लाडले (71) की आज शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वह सिटी रेलवे स्टेशन पर महामना एक्सप्रेस पकड़ने के प्रयास में थे, जो वाराणसी जा रही थी। स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही मिर्जा वसी हैदर का पैर फिसल गया, जिसके कारण वह ट्रेन के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मिर्जा वसी हैदर की ओलंदगंज में 'प्रिंस वॉच हाउस' नामक एक घड़ी की दुकान थी, और वह बनारस दुकान के लिए माल लेने जा रहे थे। इस दुखद घटना की खबर जैसे ही उनके परिवार को मिली, घर में कोहराम मच गया।  सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिर्जा वसी हैदर की इस आकस्मिक मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला हाईकोर्ट पहुंचा

Image
इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर जौनपुर की अटाला मस्जिद का मामला हाईकोर्ट पहुंचा Indian 24 Circle News हिन्दू पक्ष की याचिका की पोषणीयता को HC में दी गई चुनौती जिला जज जौनपुर ने हिंदू पक्ष की याचिका को पोषणीय माना है मस्जिद की तरफ से वक्फ़ बोर्ड ने HC में जिला जज फैसले को चुनौती दी  9 दिसंबर को जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में सुनवाई होगी स्वराज वाहिनी एसोसिएशन ने जौनपुर कोर्ट में याचिका दाखिल की  अटाला मस्जिद में पूजा अर्चना का अधिकार दिए जाने की मांग की  याची का कहना है कि अटाला मस्जिद नहीं वह अटाला देवी मंदिर है फिरोज ने कब्जा करके मंदिर को नष्ट कर मस्जिद बनाया था-याची मुस्लिम पक्ष ने याचिका की  पोषणीयता को हाईकोर्ट में चुनौती दी.