जफराबाद में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में टकराव, चक्काजाम के बाद पुलिस ने कराया समाधान

जफराबाद में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में टकराव, चक्काजाम के बाद पुलिस ने कराया समाधान

Indian 24 Circle News


जफराबाद (जौनपुर)। नगर पंचायत कचगांव के वार्ड संख्या 1 में रविवार को जमीन की पैमाइश के दौरान दो पक्ष आमने-सामने हो गए, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। विवादित जमीन को लेकर चल रही पैमाइश के दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभालने के लिए एक पक्ष से तीन और दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। इस घटना के बाद एक पक्ष के समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध जताया और सिरकोनी-रसैना मार्ग पर कचगांव पानी टंकी के पास चक्काजाम कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही जफराबाद पुलिस हरकत में आई। सड़क जाम कर रहे लोगों की मांग थी कि दूसरे पक्ष से हिरासत में लिए गए आनंद राव से फोन पर बात कराई जाए। पुलिस ने आनंद राव से संतोष हरिजन को फोन पर बातचीत कराई, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम समाप्त किया। लगभग एक घंटे तक चले इस जाम से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटना का कारण वार्ड निवासी ताड़केश्वर यादव और बड़ेलाल व फागू लाल हरिजन के बीच जमीन को लेकर चल रहा पुराना विवाद था। यादव पक्ष द्वारा जमीन की पैमाइश के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर रविवार को राजस्व टीम मौके पर पहुंची। टीम में लेखपाल महेन्द्र और उपनिरीक्षक धनुषधारी पाण्डेय शामिल थे। पैमाइश के दौरान बड़ेलाल और फागू लाल हरिजन ने राजस्व टीम पर पक्षपात करने का आरोप लगाया, जिससे दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हो गई। 

पुलिस ने विवाद को बढ़ता देख बड़े लाल, फागू लाल और आनंद राव को एक पक्ष से तथा ओम प्रकाश यादव को दूसरे पक्ष से हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। लेकिन, केवल ओम प्रकाश को हिरासत में लेने की सूचना मिलते ही बड़ेलाल और फागू लाल के समर्थकों ने विरोधस्वरूप सड़क जाम कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर देवेश सिंह ने दोनों पक्षों को समझाया और मामले को शांत कराया। सहमति बनी कि दोनों पक्ष अपने कागजात और सीमांकन के दस्तावेज सक्षम अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे, जिसके बाद अगली तिथि पर पैमाइश की जाएगी। सहमति के बाद पुलिस ने हिरासत में लिए गए चारों व्यक्तियों को छोड़ दिया।

यह घटना एक बार फिर से इस बात को रेखांकित करती है कि जमीनी विवाद किस तरह से छोटे से मुद्दे को बड़ा बना सकता है और लोगों के बीच टकराव की स्थिति पैदा कर सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, इलाके में सनसनी

आईपीएस अधिकारी की पहली ड्यूटी पर जाते समय सड़क दुर्घटना में मौत

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप, जांच की मांग