ट्रेन से गिरा यात्री गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर

खेतासराय: ट्रेन से गिरा यात्री गम्भीर रूप से घायल, जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर 

Indian 24 Circle News


खेतासराय, जौनपुर: वाराणसी-अयोध्या रेल मार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया, जब किछौछा शरीफ दरगाह से जियारत कर लौट रहे कलकत्ता निवासी यात्री ट्रेन से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल यात्री अरमान (25), पुत्र असलम, अपनी बहन परवीन के साथ हावड़ा एक्सप्रेस से कलकत्ता लौट रहा था। अचानक खेतासराय क्षेत्र के गेट संख्या 57C के पास अरमान ट्रेन से गिर गया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया।

घटना के तुरंत बाद, अरमान की बहन परवीन ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल अरमान को रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। 

घायल यात्री को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

इस बीच, पुलिस ने परवीन को स्टेशन से लाकर अपने घायल भाई से मिलवाया। बताया जा रहा है कि अरमान और उसकी बहन किछौछा शरीफ दरगाह से जियारत कर हावड़ा एक्सप्रेस से लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ। 

यहीं जिला चिकित्सालय एमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ शशांक यादव नें बताया अरमान की हालत गंभीर बनी हुई है और बेहतर उपचार के लिए उसको वाराणसी ट्रामा सेंटर के रेफर कर दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?