वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत || Indian 24 Circle News
वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत
जौनपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र के बलुआघाट निवासी मिर्जा वसी हैदर उर्फ लाडले (71) की आज शनिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब वह सिटी रेलवे स्टेशन पर महामना एक्सप्रेस पकड़ने के प्रयास में थे, जो वाराणसी जा रही थी। स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही मिर्जा वसी हैदर का पैर फिसल गया, जिसके कारण वह ट्रेन के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
मिर्जा वसी हैदर की ओलंदगंज में 'प्रिंस वॉच हाउस' नामक एक घड़ी की दुकान थी, और वह बनारस दुकान के लिए माल लेने जा रहे थे। इस दुखद घटना की खबर जैसे ही उनके परिवार को मिली, घर में कोहराम मच गया।
सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिर्जा वसी हैदर की इस आकस्मिक मृत्यु से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
Comments