रसूलाबाद रेलवे अंडरपास से एक अभियुक्त तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार

रसूलाबाद रेलवे अंडरपास से एक अभियुक्त तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार

Indian 24 Circle News


जौनपुर: थाना कोतवाली पुलिस टीम ने अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने एक अभियुक्त को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा रसूलाबाद रेलवे अंडरपास पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसकी पहचान नीरज यादव पुत्र उपेन्द्र यादव, निवासी सलोनी महिमापुर, थाना कोतवाली, जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 303 बोर का एक तमंचा और 303 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।

अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज..

अभियुक्त नीरज यादव के खिलाफ थाना कोतवाली में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मुकदमा संख्या 502/2024, धारा 3/25 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम की सराहनीय कार्यवाही

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्र, उप निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव (चौकी प्रभारी भंडारी) और कांस्टेबल शुभम सिंह शामिल थे। पुलिस टीम की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए इस तरह के चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेंगे, जिससे समाज में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?