चन्दवक पुलिस ने असलहे के साथ वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, युवक गिरफ्तार

चन्दवक पुलिस ने असलहे के साथ वायरल वीडियो का लिया संज्ञान, युवक गिरफ्तार

Indian 24 Circle News


चन्दवक, जौनपुर।  स्थानीय पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चन्दवक थाने की पुलिस ने एक वायरल वीडियो के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक सोशल मीडिया पर एक वीडियो में अवैध असलहे के साथ दिखाई दिया था, जिस पर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी केराकत के निकट पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष चन्दवक बृजेश गुप्ता ने इस मामले को गंभीरता से लिया। वीडियो में दिखे युवक की पहचान के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय कर दी गईं। 

चौकी प्रभारी पतरही उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र दत्त और चौकी प्रभारी बजरंगनगर उपनिरीक्षक राजेश राम की टीम ने कर्रा कालेज हास्टल की तरफ जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध युवक को घेर लिया और उसे अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम आकाश कुमार, पुत्र गुड्डू राम, निवासी लेबरूआ थाना चन्दवक बताया। पुलिस ने उसके पास से 0.315 बोर का तमंचा भी बरामद किया। 

गिरफ्तारी के बाद युवक के खिलाफ धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया और उसे न्यायालय भेज दिया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी पतरही एवं बजरंगनगर के अलावा हेड कांस्टेबल मुन्ना यादव और हेड कांस्टेबल हरिन्दर यादव भी शामिल थे। 

पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है, और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

युवक पर दबंगों ने चाकू से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

जौनपुर के हमाम दरवाजा में युवक की संदिग्ध मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या या हत्या की गुत्थी ?